अमरोहा:जिले के कोतवाली कस्बे में स्थित माधव सिनेमा हॉल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. सिनेमाघर में काम कर रहे 9 मजबूर मलबे में दब गए. इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई. फिलहाल, मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 2 शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद हैं. घटना को लेकर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है.
दरअसल, रविवार सुबह निर्माणाधीन सिनेमा घर की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से सिनेमा हॉल में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. इनमें 2 की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 2 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह सिनेमाघर जर्जर हो गया था.