महराजगंज : जिले में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नेपाल जा रहे ईरान के दो नागरिकों को पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. उनके वीजा पर फर्जी मुहर लगा हुआ था. शक के आधार पर उन्हें पकड़ा गया. बाद में पूछताछ में उनका फर्जीवाड़ा सामने आ गया. दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया गया है.
दोनों के वीजा पर लगा था फर्जी मुहर :नौतनवा क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के अनुसार इमीग्रेशन डिपार्टमेंट (आब्रजन विभाग) को इनपुट मिला था कि दो ईरानी नागरिक अवैध रूप से नेपाल जाने की फिराक में हैं. इसके बाद शनिवार की रात एक बजे के आसपास पुलिस व इमीग्रेशन की टीम ने जांच शुरू कर दी. भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर दोनों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उनके वीजा पर लगा मुहर फर्जी पाया गया. दोनों ने अपने नाम सोलट व राशिद बताए. यह भी जानकारी दी कि उनका भारतीय वीजा 2022 में ही समाप्त हो गया था. तब से वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे.