दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसएसपी से मिलकर पति बोला- मेरी पत्नी देश के लिए खतरा, हो सकती है आतंकवादी, ATS से कराएं जांच - युवक को पत्नी के आतंकवादी होने का शक

अलीगढ़ में एक पति ने पत्नी पर सनसनीखेज आरोप (Husband allegations wife terrorist) लगाए हैं. युवक के मुताबिक उसकी पत्नी आतंकवादी है. वह देश को नुकसान पहुंचा सकती है. उसकी जांच कराई जानी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 11:00 PM IST

पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अलीगढ़ : जिले केक्वार्सी इलाके के रहने वाले एक पति ने पत्नी पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है. एसएसपी से मिलकर उसने ATS से मामले की जांच कराने की मांग की है. पति ने बताया कि फेसबुक से उसकी एक महिला से दोस्ती हुई थी. इसके बाद उसने उससे शादी कर ली. आरोप है कि पत्नी की हरकतें संदिग्ध हैं. वह आतंकवादी भी हो सकती है. वह चार मोबाइल रखती है. उसके अकाउंट में लाखों रुपए हैं. जबकि वह खुद को अनाथ बताया करती है. पत्नी उसकी हत्या करा सकती है. इससे वह अपना घर छोड़कर बाहर रह रहा है.

फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती :एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, पीड़ित सिराज अली ने आरोप लगाया है कि वह क्वार्सी इलाके का रहने वाला है. दो साल पहले उसकी दोस्ती एक महिला से फेसबुक के माध्यम से हुई. महिला ने अपना नाम हसीना बाडिया बताया था. इंटरनेट के माध्यम से बात करते-करते दोनों की नजदीकियां बढ़ गई. 14 मई 2021 को वह महिला से निकाह कर उसे घर ले आया. महिला की पहले से ही 12 साल की एक बेटी भी है. वह देहरादून के एक स्कूल में पढ़ती है. वह बेटी को भी घर ले आया था. हसीना कई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है. वह बंद कमरे में किसी से बात करती रहती है. एक बार उसकी तबीयत खराब हुई थी तो उसकी पत्नी हसीना बाडिया उसे नोएडा लेकर गई. वहां उसने बताया कि उसके खाते में 21 लाख रुपए हैं. पूछने पर पत्नी ने बताया कि पहले पति से तलाक के बाद यह पैसा फैसले में मिला था.

यह भी पढ़ें :भाजपा नेता तनवीर अहमद सैफी को घर से बुलाकर मारी गोली, हालत गंभीर

पत्नी के के पास दो आधार कार्ड :सिराज ने आरोप लगाया कि हसीना के पास दो आधार कार्ड हैं. एक पुणे का और दूसरा आधार कार्ड शकूरपुर दिल्ली का हैं. उसके कई अलग- अलग नाम हैं. उसके लिंक कोलकाता, पुणे, दिल्ली, नोएडा एवं देहरादून तक हैं. पता करने पर मालूम हुआ कि उसके पास करीब 30 लाख रुपए हैं. सिराज अली ने गुरुवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी को एक शिकायती पत्र दिया. इसमें उसने पत्नी पर आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने व ISIS से जुड़े होने का शक जाहिर कर एटीएस से जांच कराने की मांग की है. वहीं पीड़ित की इस शिकायत पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मां के साथ एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे सिराज का कहना है कि पत्नी देश के लिए खतरा हो सकती है. वह कभी कोलकाता, कभी पुणे तो कभी मुंबई में रहती है. इस समय वह मेरे घर में पटवारी गली नंबर 1 रह रही है. उसकी दहशत से मैंने घर भी छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें :बच्चे को 24 घंटे तक जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक करते रहे बायगीर, सांप काटने से हो गई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details