दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीलीभीत में पांच हजार रुपए लेकर पति ने किया पत्नी की इज्जत का सौदा, दो युवकों से कराया गैंगरेप - पीलीभीत क्राइम न्यूज

पीलीभीत से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. एक पति ने महज पांच हजार रुपए के लिए दो युवकों से अपनी पत्नी की इज्जत का सौदा कर लिया. इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 8:44 AM IST

पीलीभीतः जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की इज्जत का सौदा महज पांच हजार रुपए में कर दिया. पति ने उसे दो दरिंदों के हाथों सौंपकर गैंगरेप कराया. इतना ही नहीं पत्नी पर आरोपी द्वारा वेश्यावृत्ति करने का दबाव भी बनाया गया, जब महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसे तीन तलाक देने की धमकी दी. इससे परेशान होकर महिला ने थाने में आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की फरियाद पर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाने में दर्ज हुए मुकदमे में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी जहानाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. महिला का पति ट्रक चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति आप्राकृतिक संबंध बनाकर महिला को परेशान करने लगा.

महिला का आरोप है कि उसका पति वेश्यावृत्ति कर 5000 रुपए प्रतिदिन कमाने का दबाव बना रहा था. आरोप है कि 8 अगस्त की रात आरोपी पति अपने साथ दो युवकों को लेकर घर आया और दोनों से ढाई-ढाई हजार रुपए लेकर उसे सौंप दिया. इसके बाद दोनों युवकों ने बारी-बारी से महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी पति ने महिला के साथ मारपीट भी की और वेश्यावृत्ति न करने पर तीन तलाक देने की धमकी भी दी.

इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से फरियाद लगाई. एसपी के आदेश सुनगढ़ी थाने में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. थाना अध्यक्ष संजीव शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अगर मुझसे शादी नहीं की तो तेजाब से चेहरा जला दूंगा

ये भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई की फोटो प्रोफाइल पर लगाकर व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details