दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानव तस्करी गैंग का खुलासा, 13 लोग गिरफ्तार, परिवार को झांसे में लेकर करते थे बेटियों का सौदा

सोनभद्र में पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश (Sonbhadra human trafficking gang) किया है. आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 7:31 PM IST

पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का खुलासा किया है.

सोनभद्र : पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और जिला प्रोबेशन की टीम ने मानव तस्करी गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. आरोपियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से 80 हजार नकद, 6 मोबाइल और एक कार बरामद की है. गिरोह के लोग संगठित तरीके से परिजनों को प्रलोभन देकर उनकी बेटियों को दूसरे राज्यों में शादी के नाम पर बेच देते थे. इसके अलावा शादी करवाने के नाम पर भी बाहरी लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शादी के नाम पर गिरोह करता था सौदा :पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. गैंग के सदस्य परिजनों को झांसे में लेकर उनकी बेटियों का सौदा करते थे. इसके बाद यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों से शादी के नाम पर उन्हें बेच दिया जाता था. सोमवार की रात पुलिस को गिरोह के बारे में सूचना मिली. पुलिस ने राबर्ट्सगंज नगर के चंडी तिराहे पर गिरोह के 13 सदस्यों को पकड़ लिया.

बेटियों के परिजन भी साजिश में होते थे शामिल.

गिरोह के सदस्य परिजनों को देते थे लालच :पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया इस गैंग के लोग गरीब और आदिवासी लड़कियों के परिजनों को लालच देकर यूपी समेत अन्य प्रदेशों में लड़कियों का सौदा करते थे. शादी के नाम पर उन्हें बेच देते थे. इन लड़कियों के माता-पिता की भी इसमें मिलीभगत रहती थी. गैंग के लोग दूसरे अन्य मामलों में शादीशुदा लड़कियों की दोबारा शादी उनके पति की सहमति से बाहर के प्रदेशों में कराते थे. बाद में लड़कियां वापस भाग आती थीं. शादी के नाम पर दूसरे लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनसे रुपये ऐंठती थीं.

तीन आरोपी राजस्थान के :पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में तीन लोग राजस्थान के हैं जबकि अन्य सभी लोग सोनभद्र के हैं, गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. वे भी मानव तस्करी में संलिप्त रहीं हैं. गिरफ्तार लोगों में प्रशांत मित्र पुत्र रामचंद्र मिश्रा निवासी ग्राम तेलाड़ी थाना पन्नूगंज भाजपा का नेता बताया जा रहा है.

एक आरोपी बताया जा रहा भाजपा नेता.

एक आरोपी बताया जा रहा भाजपा नेता :भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ आरोपी भाजपा नेता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब प्रशांत मिश्रा और विजय नाम के मानव तस्करों ने राजस्थान से आए लोगों से पैसे लेकर शादी का आश्वासन दे रहे थे.

80 हजार रुपये भी बरामद :एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 80 हजार की नकदी बरामद की गई है. एक लाख बीस हजार खाते में ट्रांसफर किए गए. 6 मोबाइल और एक कार भी बरामद की गई है. लड़की को बेचने का सौदा तीन लाख में किया गया था. इसमें लड़की की मां भी शामिल थी. पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया है. एक आरोपी का संबंध भाजपा से होने के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें :अच्छे परिवार में शादी का झांसा देकर किशोरी को 80 हजार में बेचा, 48 साल के व्यक्ति से कराई शादी

मिर्जापुर में लड़कियों की तस्करी कर रहा था गिरोह, 11 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details