अयोध्या: पवित्र सावन मास में राम की नगरी अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने तत्परता से माहौल को संभाल लिया. अयोध्या की एक बेकरी की दुकान से हिंदू युवक ने पनीर पेटीज खरीदी. उस पेटीज में हड्डी निकलने पर हंगामा मच गया. दुकान दूसरे समुदाय के युवक की है. पीड़ित ने दुकानदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है. अभिनव तिवारी अपने मित्र के साथ कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बाड़ी मैदान स्थित स्टार बेकरी में पनीर पेटीज खाने गया था. अभिनव ने बताया कि खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली. उसने इसकी शिकायत दूसरे समुदाय के दुकानदरा से की. इसे लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई.
मामले की सूचना पर शिवसेना के पदाधिकारी भी पहुंच गए. शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दुबे ने भी मामले की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि पवित्र सावन मास में ऐसी घटना से हिंदू वर्ग काफी आहत हुआ है. इसके लिए जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.