सहारनपुर :पश्चिमी यूपी के सहारनपुर जिले में भी पश्चिमी सभ्यता जोर पकड़ने लगी है. यहां शराब पीकर लड़कियां बीच सड़क पर हंंगामा करने लगी हैं. रविवार की रात एक ऐसा ही मामला सामने आया. शराब के नशे चूर तीन युवतियों ने जमकर हंगामा किया. वे राह चलते लोगों से उलझ रहीं थीं. एक पुलिस कर्मी ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. युवतियों ने पुलिस कर्मी और अन्य लोगों को गालियां भी दीं. बाद में पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मेडिकल कराने के बाद उनके परिजनों को बुलाकर युवतियों को उन्हें सौंप दिया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जन्मदिन पार्टी में आईं थीं युवतियां :बता दें कि रविवार की देर रात थाना सदर बाजार इलाके के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. पार्टी में शहर की तीन युवतियां शामिल हुईं थीं. केक कटने के बाद युवतियों ने जमकर शराब पी. इस बीच होटल के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने होटल में अनैतिक कार्य होने की शिकायत कर दी. सूचना मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही नशे में चूर तीन युवतियां होटल से बाहर भागने लगीं. वे पुलिस कर्मियों पर पर भड़क गईं. तीनों युवतियां होटल से बाहर सड़क पर आकर जमकर हंगामा करने लगीं. सड़क पर खड़े लोगों से भी उलझने लगीं. पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो युवतियों ने एक पुलिस कर्मी का मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया. पुलिस कर्मियों के अलावा भीड़ को भी गालियां दी. लोगों ने तीनों युवतियों की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.