लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपी इरफान, आसिफ और हलीम ने पूछताछ के पुलिस के सामने जब पूरी घटना की सच्चाई बयां की तो सभी सुन कर दंग रह गए. तीनों युवकों ने नाबालिग का पहले अपहरण किया और फिर पूरे शहर में कई पार्कों में ले जाकर उसका गैंगरेप किया. तीनों का इससे भी मन नहीं भरा तो नाबालिग के प्राइवेट पार्ट्स में ब्लेड से कई घाव कर दिए.
नाबालिग के साथ 24 घंटे में 5 बार किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से किया हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ की क्राइम न्यूज
लखनऊ में नाबालिग से हुए गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने क्या खुलासा किया है चलिए आगे जानते हैं.
राजधानी के कैंट इलाके में नानी के घर आई नाबालिग के साथ रेप करने वाले तीनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में हैं. एसीपी कैंट अभिनव के मुताबिक बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप के आरोपी आसिफ व हलीम कसाई का काम करते हैं, वहीं इरफान दुकान में काम करता है. एसीपी ने बताया कि, 27 जून की शाम नाबालिग जब शौच को गई थी तो तीनों आरोपियों ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसे स्कूटी में बैठाकर पूरे शहर में लेकर घूमने लगे. एसीपी के मुताबिक, तीनों आरोपी नाबालिग बच्ची को सबसे पहले पास के ही पेट्रोल पंप ले गए और पेट्रोल भरवाया. उसके बाद हरिश्चंद्र पार्क ले गए और वहां उसके साथ झाड़ियों के पीछे एक-एक कर गैंगरेप किया. इसके बाद उसे गोमती नगर स्थित जनेश्वर पार्क ले गए और वहां भी उसके साथ रेप किया. एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने बच्ची के साथ 24 घंटों में 5 से अधिक बार गैंगरेप किया था.
आरोपी इरफान, आसिफ व हलीम ने पूछताछ में बताया कि नाबालिग के साथ जब वे रेप कर रहे थे तब वह होश में नहीं थी लेकिन आखिरी बार वह होश में आ गई और चिल्लाने लगी थी. इसके चलते हलीम ने उसके प्राइवेट पार्ट और अन्य जगह ब्लेड से काट दिया और उसे उसके घर के पास छोड़ कर चले गए. एसीपी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर हमारी टीमों ने सभी पार्कों में जाकर वहां लगे सीसीसीटीवी कैमरों को चेक किया था. पास के ही एक पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान हुई जिसके बाद हम कैंट स्थित कसाई बड़ा पहुंचे जहां हलीम व आसिफ जानवर काट रहे थे. टीम के पहुंचते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और गिरफ्तारी का विरोध करने लगी. हालांकि काफी समझाने के बाद दोनो को गिरफ्तारी की गई.
दरअसल, 20 जून को बाराबंकी की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग अपनी नानी की देखभाल करने के लिए राजधानी के कैंट इलाके में रहने आई थी. 27 जून को अचानक वह अपनी नानी के घर से गायब हो गई थी. इसकी सूचना जब नाबालिग की नानी ने उसकी मां को दी तो कैंट थाने में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. एक दिन बाद नाबालिग घर पहुंची और खुद के साथ हुई दरिंदगी के बारें में बताया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम के दोस्त से मिलने गई हिंदू नाबालिग लड़की से गैंगरेप, कार चालक ने मैदान में फेंका