दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चाकूबाज प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा प्यार करते हो, हां सुनते ही चाकू लेकर टूट पड़ी - लखनऊ की क्राइम न्यूज

लखनऊ में दिनदहाड़े एक प्रेमी पर प्रेमिका ने चाकू से हमला कर दिया. घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 4:17 PM IST

लखनऊः मदेयगंज थाना अंतर्गत आज डालीगंज स्टेशन के पास प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने झांसा देकर डालीगंज स्टेशन बुलाया और जब प्रेमी वहां पहुंचा तो उसकी प्रेमिका ने पूछा मुझे प्यार करते हो ,तो उसने कहा हां बहुत प्यार करते हैं. इस बात पर प्रेमिका ने धारदार चाकू से जोरदार हमला कर दिया. इस बीच प्रेमी वहां से भागने लगा और भागते-भागते सीतापुर रोड डालीगंज क्रॉसिंग के रास्ते सिया कॉलेज के पास पहुंचा. इसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसकी जानकारी पाते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और मौके से पुलिस ने पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे सीतापुर रोड पर तब हड़कंप मच गया जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी को जान मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया. बता दें कि प्रेमिका बिका मऊ की रहने वाली है जो लखनऊ के एक कॉलेज में b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा है उसका बख्शी तालाब के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अप्रैल माह में एक दूसरे को दोनों ने अंगूठी पहना कर इंगेजमेंट की थी लेकिन कुछ दिनों बाद प्रेमी प्रेमिका पर शक करने लगा. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी.

पीड़ित के मुताबिक प्रेमिका से एक साल से पढ़ाई के दौरान प्यार कर रहा था. इस बीच उसकी भाभी के भाई से मुलाकात की बात सामने आने लगी ,जिसके बाद हमारी और उसकी बीच की दूरियां बढ़ने लगी. वही आज प्रेमिका ने फोन कर आज डालीगंज बुलाया. उस दौरान साथ में भाभी का भाई भी था. जब मैं वहां पहुंचा तो मेरी प्रेमिका ने पूछा कि मुझसे बहुत मुझसे प्यार करते हो मैंने कहा हां, इस बीच उसने धारदार चाकू निकाली और हाथ पर हमला कर दिया. इस बीच वहां से जान बचाकर किसी तरह भागते हुए सीतापुर रोड सिया कॉलेज के पास पहुंचा. किसी तरह जान बच सकी.

मदेयगंज थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी. हालांकि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर: प्रेमिका पर हमला करने के बाद खुद को भी मारा चाकू, लड़की की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details