लखनऊः मदेयगंज थाना अंतर्गत आज डालीगंज स्टेशन के पास प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने झांसा देकर डालीगंज स्टेशन बुलाया और जब प्रेमी वहां पहुंचा तो उसकी प्रेमिका ने पूछा मुझे प्यार करते हो ,तो उसने कहा हां बहुत प्यार करते हैं. इस बात पर प्रेमिका ने धारदार चाकू से जोरदार हमला कर दिया. इस बीच प्रेमी वहां से भागने लगा और भागते-भागते सीतापुर रोड डालीगंज क्रॉसिंग के रास्ते सिया कॉलेज के पास पहुंचा. इसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसकी जानकारी पाते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और मौके से पुलिस ने पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे सीतापुर रोड पर तब हड़कंप मच गया जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी को जान मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया. बता दें कि प्रेमिका बिका मऊ की रहने वाली है जो लखनऊ के एक कॉलेज में b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा है उसका बख्शी तालाब के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अप्रैल माह में एक दूसरे को दोनों ने अंगूठी पहना कर इंगेजमेंट की थी लेकिन कुछ दिनों बाद प्रेमी प्रेमिका पर शक करने लगा. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी.