दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्ची की रेप के बाद हत्या कर खेत में फेंका, कुत्तों ने नोचा शव, नाबालिग सहित 2 आरोपी गिरफ्तार - फर्रुखाबाद क्राइम न्यूज

फर्रुखाबाद में बच्ची की हत्या कर शव खेत में फेंकने का मामला सामने आया है. परिजनों ने रेप की आशंका जताई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 9:03 PM IST

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दी जानकारी.

फर्रुखाबादः जिले में कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में 4 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव को कुत्ते नोच रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के मुताबिक कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण की मंगलवार को चार वर्ष की बेटी बच्चों के साथ घर के बाहर खेलने गई थी और वापस नहीं आई. कई घंटे बीतने के बाद भी बेटी के न आने पर परिजन खोजबीन करने निकले लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने शाम को बेटी के लापता होने के संबंध में थाने में तहरीर दी.

पुलिस जांच कर ही रही थी कि इसी दौरान सूचना मिली कि गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में एक बच्ची के शव को कुत्ते नोच रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शव क्षत -विक्षत हो गया था. बच्ची के परिजनों ने शव की शिनाख्त की.

परिजनों ने एक मुर्गी फार्म संचालक पर दुष्कर्म कर हत्या करने का संदेह जताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर फतेहगढ़ पुलिस ग्रुप की ओर से जानकारी दी गई है कि अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कंपिल थाने की पुलिस को मामले के खुलासे निर्देश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के दिशा-निर्देश दिए.

एसपी विकास कुमार ने बुधवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को जानकारी दी कि इस मामले में 24 घंटे के अंदर बाल अपचारी समेत 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोहल्ले के ही मुर्गी फार्म संचालक शाहिद ने एक बाल अपचारी के साथ मिलकर बच्ची के साथ रेप और मर्डर किया था. आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल किया है. फील्ड यूनिट के वैज्ञानिक वैज्ञानिक तथ्यों के साथ चार्जशीट को दाखिल कर न्यायालय से आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की गुजारिश की जाएगी.



ये भी पढ़ेंः नाबालिग के साथ कुकर्म व हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, 1 साल पहले हुई थी घटना

ये भी पढ़ेंः ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाते थे शिकार

Last Updated : Sep 13, 2023, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details