दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : लड़की ने अवैध तमंचे के साथ बनाई रील, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच - लड़की हथियार रील वायरल

लखनऊ में एक लड़की ने अवैध तमंचे के साथ रील बनाई. उसका वीडियो (girl weapon reel video viral) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 4:54 PM IST

अवैध तमंचे के साथ लड़की का वीडियो वायरल.

लखनऊ :इन दिनों युवाओं पर रील बनाने का बुखार चढ़ा है. इस शौक में वे नियम और कानून की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूक रहे हैं. महानगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक लड़की हाथ में अवैध तमंचा लेकर रील बना रही है. बैकग्राउंड में तमंचे पर ही आधारित गाना भी बज रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो बीकेटी इलाके के चंद्रिका देवी मंदिर के पास का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

'हाथा में पिस्टल ले रिया सै': सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर आपने लोगों के स्टंट वाले वीडियो जरूर देखे होंगे. कई बार तलवार से केक काटने, तमंचे से फायरिंग आदि के वीडियो भी सामने आ चुके हैं. युवा खुद को चर्चा में लाने के लिए रील बनाते हैं. महानगर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक लड़की हाथ में अवैध तमंचा लेकर रील बना रही है. वह किसी लोहे के गेट के पास खड़ी है. बैकग्राउंड में 'हाथा में पिस्टल ले रिया सै, मानष मार करावैगा', गाना भी चल रहा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच :13 सेकेंड के वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की जींस और टॉप पहनकर खड़ी है. उसके दाएं हाथ में अवैध तमंचा है. वह पहले तमंचे को ध्यान से देखती है. इसके बाद पैंट के पीछे की जेब में हाथ डालकर कारतूस या खोखे जैसी कोई चीज निकालती है. लड़की अवैध तमंचे का प्रदर्शन करती नजर आ रही है. वीडियो बक्शी का तालाब के चंद्रिका देवी मंदिर के पास का बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर ब्रजेश तिवारी ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में दिख रही लड़की हरदोई की रहने वाली है. वह अक्सर बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन के किए आती रहती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :लक्ष्मी पूजा समारोह में तमंचा लेकर नाच रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा

तमंचा लगाकर वसूली करते युवकों का वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 1, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details