दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में किशोरी को अगवाकर गैंगरेप, पेड़ से लटकाकर हत्या का प्रयास, तीन गिरफ्तार - लखनऊ में गैंगरेप

लखनऊ में किशोरी को अगवाकर गैंगरेप और इसके बाद पेड़ से लटकाकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 8:17 AM IST

लखनऊ: शहर में किशोरी को अगवाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पेड़ से लटकाकर किशोरी की हत्या का प्रयास भी किया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, पीड़िता के पिता ने आरोपियों पर धमकाने का आरोप भी लगाया है.

मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाले मजदूर ने बताया कि वह चार बेटियों संग रहता है. उसकी पत्नी की छह माह पहले मौत हो चुकी है. बीते रविवार की शाम 5 बजे 17 वर्षीय बेटी बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रही थी. रास्ते में उसे गांव के अनिल व विशाल उसका साथी करन मिले और बेटी को घर छोड़ने की बात कहकर एक बाइक पर बैठाकर ले गए. इसके बाद एक सूनसान जगह बेटी को बंधकर बनाकर तीनों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया. आरोपियों ने सोमवार की रात आठ बजे के करीब बेहोशी की हालत में बेटी को गांव के एक बाग में पेड़ पर दुपट्टा लगाकर उसके सहारे लटकाने का प्रयास किया.

विफल होने पर आरोपी दुपट्टा काटकर बेटी को घर के बाहर फेंककर फरार हो गए. होश आने पर बेटी गले में फंसे दुपट्टे के साथ घर पहुंची औऱ पिता को गैंगरेप की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया. पिता का कहना है कि सोमवार दोपहर तीन बजे ही कनकहा चौकी पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया.

पुलिस पर मामला टालने का आरोप
पीड़िता के पिता का कहना है कि नाबालिग बेटी के मिलने के बाद उसके बताए अनुसार पुलिस को तहरीर दी. इस पर कनकहा चौकी इंचार्ज ने उसे फटकारते हुए अपने हिसाब से सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस गैंगरेप के मामले को झुठलाने में जुटी रही. पुलिस के मुताबिक पीड़िता द्वारा नशा कर खुद से जाने देने की बात कही जा रही है. पिता का कहना है कि आरोपियों ने घर आकर उशे धमकाया. साथ ही जेल भेजने की धमकी भी दी. इस डर से वह बेटियों के साथ घर छोड़कर कही चला गया. वहीं, इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य व एसीपी नितिन सिंह ने‌ बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने गई हिंदू नाबालिग लड़की से गैंगरेप, कार चालक ने मैदान में फेंका

ये भी पढ़ेंः ट्यूशन से लौट रही छात्रा से गैंगरेप, जख्मी हालत में चौराहे पर फेंक कर दरिंदे फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details