लखनऊ: शहर में किशोरी को अगवाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पेड़ से लटकाकर किशोरी की हत्या का प्रयास भी किया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, पीड़िता के पिता ने आरोपियों पर धमकाने का आरोप भी लगाया है.
मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाले मजदूर ने बताया कि वह चार बेटियों संग रहता है. उसकी पत्नी की छह माह पहले मौत हो चुकी है. बीते रविवार की शाम 5 बजे 17 वर्षीय बेटी बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रही थी. रास्ते में उसे गांव के अनिल व विशाल उसका साथी करन मिले और बेटी को घर छोड़ने की बात कहकर एक बाइक पर बैठाकर ले गए. इसके बाद एक सूनसान जगह बेटी को बंधकर बनाकर तीनों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया. आरोपियों ने सोमवार की रात आठ बजे के करीब बेहोशी की हालत में बेटी को गांव के एक बाग में पेड़ पर दुपट्टा लगाकर उसके सहारे लटकाने का प्रयास किया.
विफल होने पर आरोपी दुपट्टा काटकर बेटी को घर के बाहर फेंककर फरार हो गए. होश आने पर बेटी गले में फंसे दुपट्टे के साथ घर पहुंची औऱ पिता को गैंगरेप की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया. पिता का कहना है कि सोमवार दोपहर तीन बजे ही कनकहा चौकी पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया.