बदायूंःजिले में एक बेटी शादी से पहले ही दहेज की बलि चढ़ गई. सरकारी नौकरी करने वाले युवक ने शादी के कार्ड बंटने के बाद दहेज की डिमांड बढ़ाते हुए युवती से शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद शादी के लिए टालता रहा, जिससे परेशान होकर युवती ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली. युवती ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
शादी से 20 दिन पहले किया इंकारःपूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई का सामने आया है. गांव करियमाई निवासी जगबीर सिंह के मुताबिक, बेटी सपना की शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बघौल निवासी विकास के साथ तय की थी. रविवार देर रात सुसाइड से पहले सपना ने रोते हुए एक वीडियो बनाया है. वीडियो में युवती कह रही है कि 'उसकी शादी विगत 22 अप्रैल 2023 में होनी थी. शादी कार्ड भी छप गये थे और वितरित भी हो गये थे. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच 2 अप्रैल को विकास ने फोन कर अतिरिक्त दहेज की मांग की. जिसे उसके परिजन पूरा नही कर सकते थे. उसने विकास को समझाया लेकिन वह नहीं माना. लगातार विकास फोन से मानसिक उत्पीड़न करता आ रहा था. विकास आगे शादी करने की बात कहने लगा लेकिन उसके बाद भी अभी तक उसने शादी नहीं की'.
मम्मी-पापा मुझे माफ कर देनाःयुवती ने सुसाइड से कुछ देर पहले एक और वीडियो बनाया है, जिसमें उसमें कहा, 'शादी न होने पर पूरे समाज उसकी बदनामी हो रही है, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं. मैं यह कलंक लेकर पूरी जिंदगी नहीं जी पाऊंगी. मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना'. युवती ने दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर आत्महत्या कर ली.