फतेहपुर:जनपद का आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है. यहां पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने के नाम पर कई कर्मियों पर आरोप-प्रत्यारोप अक्सर लगते रहे हैं. इसके बदले लोगों से पैसा लेकर उसमें बदलाव कराया जाता है. इस मामले को लेकर कई बार कुछ कर्मियों व दलालों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. इसके बावजूद यहां कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है. यहां के स्वीपर राजू का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने के नाम पर पैसा ले रहा है.
कुछ स्वास्थ्यकर्मी बताते हैं कि अभी भी यहां राजू का राज चलता है. आज भी वह पोस्टमार्टम की रिपोर्टों में फेरबदल करवा सकता है. उसने कई कर्मियों का यहां से ट्रांसफर भी करवा दिया है. वो जिसको चाहे रखे, जिसको चाहे हटवा सकता है. इतना सब होने के बाद इस राजू नाम के स्वीपर पर स्वास्थय विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है. इतना सब होने के बावजूद राजू का चीरघर से तबादला भी नहीं हुआ है.