हाथरस:मुरसान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि चार युवकों ने पहले उसके साथ गैंगरेप किया इसके बाद उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करते रहे. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो वायरल कर दिए. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, महिला का पति ट्रक चालक है. इसके चलते वह अधिकांश समय घर से बाहर रहता है. महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है. वह बीती 26 फरवरी को अपने घर से शाम करीब 4 बजे अपने पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गयी थी. गांव के एक युवक के सरसों के खेत पर पहुंची तो वहां पहले से ही खड़े गांव के चार युवकों ने उसे रोक लिया. उसी समय एक युवक ने तमंचा निकाल कर उसकी कनपटी पर रख दिया. कहा कि जरा भी शोर किया तो जान से मार देंगे. वह तीनों उसे जबरन उठाकर सरसों के खेत में ले गए. वहां ले जाकर चारों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.