हरदोई :जिले के पचदेवरा इलाके के मैकपुर कुरारी गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. खेत में खोदे गए पानी से भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में एक लड़का जबकि तीन लड़कियां हैं. सभी बच्चे बकरियां चराने के लिए गए थे. इस दौरान पैर फिसलने से वे डूब गए. गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए खेत में ये गड्ढे खोदे गए थे. जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. घटना पर सीएम ने ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है.
बकरी चराने गए थे बच्चे :डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मैकपुर कुरारी गांव के रहने वाले शौकीन व शाबिर के अनुसार उनके चार बच्चे खेतों में बकरी चराने गए थे. इनमें एक लड़का जबकि तीन लड़कियां थीं. खेलते-खेलते वे खेत में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के लिए खुदवाए गए गड्ढे के पास पहुंच गए. इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा था. ये गड्ढे 20 फीट गहरे हैं. इनमें डूबकर सभी बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला.