दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पानी से भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, सीएम ने घटना पर जताया अफसोस

हरदोई में खेत में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर (Four children died by drowning in Hardoi) चार बच्चों की जान चली गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गए.

Four children died by drowning in Hardoi
Four children died by drowning in Hardoi

By

Published : Jul 20, 2023, 10:55 PM IST

हरदोई :जिले के पचदेवरा इलाके के मैकपुर कुरारी गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. खेत में खोदे गए पानी से भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में एक लड़का जबकि तीन लड़कियां हैं. सभी बच्चे बकरियां चराने के लिए गए थे. इस दौरान पैर फिसलने से वे डूब गए. गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए खेत में ये गड्ढे खोदे गए थे. जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. घटना पर सीएम ने ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है.

बकरी चराने गए थे बच्चे :डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मैकपुर कुरारी गांव के रहने वाले शौकीन व शाबिर के अनुसार उनके चार बच्चे खेतों में बकरी चराने गए थे. इनमें एक लड़का जबकि तीन लड़कियां थीं. खेलते-खेलते वे खेत में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के लिए खुदवाए गए गड्ढे के पास पहुंच गए. इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा था. ये गड्ढे 20 फीट गहरे हैं. इनमें डूबकर सभी बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला.

पिता ने ही खुदवाए थे गड्ढे :एसपी राजेश द्विवेदी ने शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी. डीएम ने बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच थी. जानकारी मिली है कि इनके पिता शाबिर व शौकीन ने अपने खेत की मिट्टी खुदवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को इजाजत दी थी. इसके बाद खुदाई से इनके खेत में गहरे गड्ढे बन गए थे. इनमें बारिश का पानी भर गया था. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक बच्चों के परिजनों की ओर से फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने उचित सहायता व राहत राशि मृतक बच्चों के परिजनों को दिए जाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने सभी पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने की संस्तुति की है.

यह भी पढ़ें :पेड़ से आम तोड़ रही साली और पत्नी को पति ने मारी गोली, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details