उधमसिंह नगर में कार हादसे के बाद बोले दिग्गज नेता हरीश रावत काशीपुर (उत्तराखंड): सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में बड़ा झटका लगा है. हालांकि, डॉक्टरों ने उनके चेकअप के बाद कहा है कि उनको कोई फ्रैक्चर नहीं है. छाती, कमर, हाथों में जकड़न है लेकिन वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
ऐसे हुआ हादसा:हरीश रावत ने बताया कि वो देर रात करीब 11.30 बजे एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. सभी लोग काफी थके हुए थे क्योंकि वो लोग रामलीला व अन्य कार्यक्रमों में लगातार शिरकत कर रहे थे. वहीं, चालक को भी काफी थकान थी. इसी बीच एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में ये सड़क हादसा हुआ है. ड्राइवर को डिवाइडर नजर नहीं आया. जबतक डिवाइडर दिखाई दिया, तब तक गाड़ी की टक्कर हो गई.
गाड़ी में 5 लोग थे मौजूद :पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि गाड़ी में 5 लोग मौजूद थे. घटना के दौरान गाड़ी की स्पीड 80 या उससे नीचे थी. हादसे में चालक समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. कुछ साथियों के फ्रैक्चर हुआ था. किसी की टांग में चोट आई है.
स्कॉट सुविधा पर ये बोले हरीश रावत:इस सवाल पर हरीश रावत ने बताया कि उत्तराखंड में रूल है कि पूर्व सीएम को स्कॉट सुविधा नहीं मिलती है. हालांकि, यूपी, पंजाब, हरियाणा की सरकारें ये सुविधा देती हैं. हालांकि, हरीश रावत ने जरूर कहा कि ये फैसला उन्होंने कांग्रेस की अपनी ही सरकार में लिया था, इसलिए वो वर्तमान सरकार को दोष नहीं देंगे. हालांकि, इस मौके पर भी हरीश रावत तंज कसना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि, अन्य राज्यों में स्कॉट की सुविधा दी जाती है लेकिन वो कांग्रेसी हैं तो थोड़ा उनको झेलना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे रावत
स्थानीय लोगों का किया धन्यवाद:वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस, स्थानीय लोगों और डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि, भगवान की कृपा से बड़ा हादसा नहीं हुआ है. सीओ उनको अपनी गाड़ी में ही अस्पताल में लेकर गए और उनका चेकअप भी करवाया. रावत ने बताया कि वो ठीक हैं, लेकिन उनको अभी छाती, कमर, पैर और गर्दन के जोड़ों में ज्यादा दर्द है.
रावत को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी:बता दें कि बीती रात (मंगलवार) पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी बाजपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में हरीश रावत को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए काशीपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पूर्व सीएम को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पिकअप वाहन खाई में गिरा, 6 लोगों की मौत की आशंका, रेस्क्यू जारी