आगरा: ताजनगरी में सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो आगरा घूमने आई मैक्सिको की महिला पर्यटक का है. महिला पर्यटक ने सरेराह और होटल में हंगामा किया था. उसे बमुश्किल काबू करके पुलिस ने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया. इसके साथ ही मैक्सिको एंबेसी को सूचना दी गई है.
बता दें कि आगरा भ्रमण करने मैक्सिको की महिला पर्यटक आई है. मंगलवार शाम महिला पर्यटक ने जमकर बवाल किया. ताजमहल के दक्षिणी गेट पर स्थित एक होटल में महिला पर्यटक ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पर्यटन थाना पुलिस महिला पर्यटक को थाने ले आई. पर्यटन थाने पर भी महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला की मनोदशा और हालत देखकर पुलिसकर्मी भी घबरा गए. क्योंकि, महिला पर्यटक ने गुस्से में अपने कपड़े तक फाड़ लिए. उसने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. पर्यटन थाने की छत पर चढ़ गई. वहां से कूदने लगी. महिला पर्यटक को बचाने में एक सिपाही के चोट लग गई. जैसे-तैसे पर्यटन थाना पुलिस ने उसे काबू किया.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि विदेशी महिला पर्यटक ने हंगामा किया था. उसे आगरा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मेक्सिको एंबेसी को सूचना दी गई है. एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि मेक्सिको की महिला पर्यटक सोमवार को आगरा आई थी. वो सोमवार को ताजगंज में दक्षिणी गेट स्थित एक होटल में रुकी थी. मंगलवार को पर्यटक एक होटल कम रेस्टोरेंट में आ गई. वहां भी पर्यटक ने हंगामा किया. इस पर विदेशी भाषा में पारंगत गाइडों को बुलाया गया. लेकिन, महिला पर्यटक ने सभी के साथ अभद्रता की. इसके बाद उसे पर्यटन थाने लाया गया.