फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक महिला के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने शनिवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. मामला 12 दिसंबर का बताया जा रहा है.
सामूहिक दुष्कर्म का यह पूरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र का है. महिला इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. महिला ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को उसका पति के साथ घरेलू विवाद हुआ था. विवाद के बाद वह घर से निकलकर बाहर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में नैना और वाहिद नाम के दो युवकों ने उसे जबरन एक ऑटो में बैठा लिया. जहां से उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंच गए. यहां स्वास्थ्य कर्मी की मदद से उसे नशीला पदार्थ खिला दिया गया.
उसके बेहोश होने पर दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी की है. हालांकि महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.