दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद की युवती से इटावा में गैंगरेप, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद की युवती से दो युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

asdf
asdf

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 7:02 AM IST

फिरोजाबादः जिले की रहने वाली एक युवती के साथ इटावा के दो युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. दोनों युवक युवती को योजनाबद्ध तरीके से फिरोजाबाद से इटावा ले गए थे. यहां दोनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे फिरोजाबाद छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद दो आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.



पीड़ित युवती फिरोजाबाद शहर के थाना दक्षिण इलाके के एक मोहल्ले की रहने वाली है. दरअसल, एक शादी समारोह में इस युवती की मुलाकात इटावा जनपद के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के गांव रामताल निवासी शेखर प्रजापति से हुई थी. आरोप है की शेखर ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे डरा धमकाकर उसके साथ गलत काम भी किया. युवक 21 नवंबर 2023 को फिरोजाबाद आया जिसने फोन कॉल के जरिए पीडित युवती को आसफाबाद पर बुलाया. इसके बाद आरोपी युवक उसे बाइक पर बैठकर इटावा के कुनेरा रोड स्थित एक मकान में ले गया. उस मकान में एक युवक पहले से मौजूद था.



युवती का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसे बेहोशी की हालत में चंद्रावर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद पर छोड़कर दोनों भाग गए. युवती का यह भी आरोप है कि दोनों आरोपी पर्स में रखे आठ हजार रुपये, आधार कार्ड और चैन भी साथ ले गए.

पीड़िता ने इटावा जनपद की फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में तहरीर भी दी. युवती के मुताबिक इटावा पुलिस ने यह कहकर हाथ खडे़ कर दिए कि यह मामला फिरोजाबाद का है वहीं पर ही रिपोर्ट दर्ज कराओ.


युवती ने फिरोजाबाद एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी के आदेश पर थाना दक्षिण में आरोपी युवक शेखर और एक अन्य अज्ञात युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी दक्षिण संजय कुमार पांडेय का कहना है के मामले की जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details