लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर से लेवना अग्निकांड होने से बच गया. रविवार को हजरतगंज स्थित गोमती होटल में अचानक एक रूम में आग लग गई. हालांकि, आग लगने के समय रूम में कोई भी गेस्ट मौजूद नहीं था. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. फिलहाल कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
रविवार को हजरतगंज में स्थित गोमती होटल में अचानक भीषण आग लग गई. यह आग पांचवें तल पर लगी थी. पुलिस कमिश्नर के कैंप ऑफिस के पास अचानक आग लगते ही हड़कंप मच गया. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद हजरतगंज फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू कर लिया गया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि आग होटल के पांचवें तल पर मौजूद एक बाद रूम में लगी थी. आग लगते ही वहां मौजूद लोगों को रेस्क्यू किया गया और कमरे में लगी आग पर काबू पाया गया. प्रथम दृष्टया यह आग बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से लगना पाया गया है. फिलहाल, पूरी जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी.
वहीं, रविवार को ही इंदिरानगर के खुर्रमनगर स्थित चंद्रकला टावर में भी आग लग गई. इस टावर के बेसमेंट में स्टील का कारखाना चल रहा था. घनी आबादी में मौजूद इस कारखाने में आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. जांच में सामने आया कि बेसमेंट में मौजूद कारखाने में घरेलू सिलेंडर से काम किया जा रहा था. इसमें ब्लास्ट होने पर आग लग गई.
यह भी पढ़ें:हत्या के बाद गत्ते में भरकर फेंकी बुजुर्ग की लाश, शव निकालने खुद नाले में उतरे मां और बेटा, VIDEO