फतेहपुरः जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. यहां एक पिता ने ही इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए 4 साल की मासूम बेटी को अपनी हवस का शिकार बना डाला. घटना के बाद जब मां ने मासूम को गुमसुम देखा तो पिता की हैवानियत सामने आई. मां ने बेटी से जानकारी कर उसको लेकर पुलिस थाना पहुंची तो पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की. अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
कई बार समझाने के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आया आरोपी
थरियांव थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला शिक्षिका के पद पर तैनात है, वही उसका पति शिक्षा मित्र है. महिला के अनुसार उसका पति चरित्रहीन है. जो आस पड़ोस की छोटी बच्चियों के साथ कई बार गंदी हरकतें कर चुका है. महिला ने कई बार पति की हरकतें देखने के बाद मना किया लेकिन हरकतों में सुधार न हुआ.
मां घर पहुंची तो बेटी ने बताई आपबीती
महिला की ओर से पुलिस को दो गई शिकायत के अनुसार, 25 मार्च को उसका पति 4 साल की मासूम बेटी को घर में अकेला देखा तो उस पर शैतान सवार हो गया. बेटी के साथ उसने अश्लील हरकत कर उसके साथ घिनौनी हरकत कर डाली. इस दौरान स्कूल से अचानक पत्नी वापस आई घर पहुंची तो पति की करतूत की जानकारी होने पर हैरान हो गई. मां को देखकर बेटी रोने लगी. पत्नी के पूछने पर बेटी ने पास खड़े दरिंदे पिता की ओर इशारा किया. इसके बाद महिला घटना की जानकारी मायके वालों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ महिला बेटी को लेकर थाने पहुंची और घटना की तहरीर दी.
थाने से न्याय न मिलने पर कोर्ट की शरण गई महिला
आरोप है कि स्थानीय थाने से जब कोई कार्रवाई न हुई तो महिला ने एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई थी. इस पर भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद न्याय की आस में महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 13 जून को पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पिता ने 4 साल की बेटी के साथ की दरिंदगी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार - फतेहपुर में अपराध
उत्तरप्रदेश जनपद फतेहपुर में रिश्तों को तार-तार कर कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. ताजा मामला न सिर्फ़ हैरान कर देने वाला है बल्कि ये भी सोचने वाला है कि आज समाज किस गर्त में जा रहा है.
Etv Bharat