कौशांबी: जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां एक गांव में पड़ोसी युवक पर अनसूचित जाति की किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी. किशोरी के पेट में दर्द और ब्लीडिंग होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. किशोरी के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की महिला ने पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ दो बच्चों के पिता ने बहला-फुसलाकर रेप किया है. जब बेटी 6 माह का गर्भ ठहर गया तो आरोपी सोमवार को मंझनपुर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां से गर्भ निरोधक गोली लाकर बेटी को खिला दिया. गर्भ निरोधक गोली खाने के कुछ देर बाद बेटी गांव के बाहर पेट दर्द से करहाने लगी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी उन्हें दी.
जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा बेटी अधिक ब्लीडिंग होने की वजह से कराह रही थी. बेटी को इस हालत में देखते ही वह और उसके पति दंग रह गए. इसके बाद बेटी को कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्तपताल के चिकित्सकों ने किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी दी. किशोरी से पूछताछ के बाद उसने दुष्कर्म होने की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि अस्पताल में किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है.