कोतवाली प्रभारी पर फरियादी ने किया ब्लेड से हमला संभल:जिले मेंरविवार को जनसुनवाई के दौरान कोतवाली के भीतर प्रभारी निरीक्षक पर फरियादी ने ब्लेड से हमला कर दिया. इससे कोतवाली प्रभारी के चेहरे पर जख्म हो गए. सूचना पर एसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. वहीं, आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
फरियाद लेकर पहुंचा था हमलावर :कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला करने का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली का है. रविवार को यहां कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार जनसुनवाई कर रहे थे. इसी बीच एक शख्स अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. उसने कोतवाली प्रभारी पर ब्लेड से जानलेवा हमला करते हुए चेहरे पर वार कर दिया. इससे कोतवाली प्रभारी के चेहरे पर घाव हो गया है. कोतवाल पर जानलेवा हमले की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी को मेडिकल के लिए चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद थाने वापस लौटे कोतवाली प्रभारी आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं :वहीं, हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत और एएसपी श्रीश चंद्र सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि चंदौसी कोतवाली प्रभारी पर जनसुनवाई के दौरान अनायास ही हमला किया गया है. हमलावर की पहचान गुलजारी पुत्र कल्लू निवासी ग्राम कैथल के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावर मानसिक रूप से कमजोर है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कोतवाली प्रभारी की हालत ठीक है. प्राथमिक उपचार के बाद वह वापस थाने में आ गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Samastipur News: शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस से भिड़ी महिलाएं, ASI से की हाथापाई, वर्दी भी फाड़ी
यह भी पढ़ें: आगरा में बधाई मांगने के विवाद में किन्नरों पर लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला