पीड़िता ने दी यह जानकारी. मथुराः जिले में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, यहां बुधवार को एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि निकाह के दो महीने के बाद ही उसके शौहर ने चिट्ठी भेजकर तलाक दे दिया. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
पीड़िता सालिमा ने बताया कि 2 वर्षों से जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौंख रोड सुखदेव नगर के रहने वाले कबीर नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. बीती सात जून को दोनों ने मर्जी से निकाह कर लिया, इसके बाद पीड़िता का कहना है कि उसका पति कबीर उसे अपनी मौसी सोना के यहां फतेहपुर सीकरी आगरा ले गया और वहां रहने लगा.
बीती 21 जुलाई को कबीर मथुरा अपने घर जाने की बात कहकर वहां से चला गया, इसके बाद वह लौटा ही नहीं. इसके बाद महिला 22 जुलाई को अपनी ससुराल आ गई और पति के बारे में पूछताछ करने लगी. आरोप है कि ससुराली जनों ने गाली गलौज करते हुए उसे पीटते हुए घर से निकाल दिया. 31 जुलाई को उसे एक चिट्ठी मिली जिसमें उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था. लेटर रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है. इस लेटर में तलाक देने के साथ ही पत्नी के चरित्र को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है. एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में रॉकेट, हैंडग्रेनेड और बम बनाएगा अडाणी समूह, 41 प्रकार के रक्षा उत्पाद होंगे तैयार
ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अतीक अहमद के कार्यालय से मिली कोल्ट पिस्टल से ही चलाई गईं थीं गोलियां