दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी से दुष्कर्म का प्रयास, धारदार हथियार से जानलेवा हमला - लखनऊ की ताजी न्यूज

लखनऊ में पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. साथ ही आरोपियों ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 9:46 AM IST

लखनऊः शहर में ट्यूशन पढ़कर देर शाम घर वापस आ रही एक युवती पर कॉलोनी में रहने वाले कुछ युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाकाम होने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में पूर्व सैन्यकर्मी की 20 साल की बेटी अपने परिवार संग रहती है. युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है. रोज की तरह बुधवार रात करीब सात बजे युवती ट्यूशन पढ़ाने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रही थी.

इस बीच कॉलोनी में रहने वाले पंकज रावत और उसके दो साथियों ने युवती को स्कूटी से अकेला देख रोक लिया. आरोपियों ने युवती को स्कूटी से गिरा दिया और उसकी स्कूटी पंचर कर दी. इसके बाद आरोपियों ने युवती का दुपट्टा पकड़कर उसको घसीटने का प्रयास किया.

आरोपी युवती से दुष्कर्म का प्रयास करना चाह रहे थे. आरोपियों की इस हरकत पर युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया. हमले में युवती के सर, पीठ, हाथ व अन्य जगहों पर 16 घाव लगे. युवती ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग उसकी आवाज सुनकर दौड़ पड़े. भीड़ को आता देख आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. खबर पाकर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उन लोगों ने फौरन घायल युवती को इलाज के लिए कमांड अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस मामले में युवती के परिजनों ने आरोपी पंकज रावत और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. युवती का इलाज कमांड अस्पताल में चल रहा है. पुलिस तीनों युवकों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में छात्रा के साथ गैंगरेप का आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः हथियार के दम पर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details