दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाइक से पॉलिथीन में बंधा युवक का शव लेकर जा रहे आरोपी छोड़कर भागे, ठिकाने लगाने की कर रहे थे कोशिश - अयोध्या में युवक का शव पॉलिथीन में मिला

अयोध्या में शनिवार देर रात एक युवक का शव पॉलिथीन में बंधा मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से आरोपी वहां से भाग गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 4:49 PM IST

अयोध्या:जिले के ग्रामीण क्षेत्र मिल्कीपुर के खांडसा थाना क्षेत्र के घटौली गांव स्थित स्पीड ब्रेकर के पास पॉलिथीन में बंधा अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. 35 वर्षीय युवक की हत्या कर हत्यारे बाइक से शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे. लेकिन, वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और वह स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गए. हत्यारे ग्रामीणों के दौड़ने पर बाइक और शव छोड़कर मौके से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मिल्कीपुर सर्कल के तीनों थानों खंडासा, कुमारगंज और इनायत नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त की कोशिश की. लेकिन, पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 3:30 बजे बाइक से पॉलिथीन में बांधकर युवक का शव लेकर दो शख्स कहीं जा रहे थे. वह खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे को जाने वाले चितौरा गोयड़ी संपर्क मार्ग पर घटौली गांव के पास स्थित स्पीड ब्रेकर पर पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे पड़ी गिट्टी के ढेर से जा टकराई. इस कारण वह गिर गए. आवाज सुनकर चौराहे और गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

अयोध्या में युवक की हत्या

ग्रामीणों ने पहले दोनों युवकों को उठाना चाहा. लेकिन, इतने में पॉलिथीन से हाथ बाहर निकला देखकर लोग दंग रह गए. माजरा भांप दोनों युवक मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो उसमें युवक का बिस्तर समेत लहूलुहान शव बंधा हुआ था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खंडासा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुमारगंज, खंडासा और इनायत नगर थानों से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक का शव और मौके से मिली बाइक को कब्जे में ले लिया और थाने ले गई.

युवक के बिस्तर से एक मुस्लिम टोपी भी मिली है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि मारा गया युवक मुस्लिम है. यही नहीं युवक का शव ठिकाने लगाए जाने में प्रयुक्त की गई बाइक भी मुस्लिम युवक मोहम्मद साकिब के नाम पाई गई है. युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और युवक के शव की पहचान में जुट गई. काफी प्रयास के बावजूद युवक के शव की पहचान न होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी हैं, उन्हें पकड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें:कुशीनगर में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आरोपी फरार

यह भी पढ़ें:अमरोहा में बेटे को पीठ में बांध हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा पिता, बोला-प्रेमी संग भागी पत्नी को बुलवाओ

Last Updated : Sep 16, 2023, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details