एटाः जिले के अलीगंज नगर में एक महिला फर्जी तरीके से 10 साल तक अपने पिता का पेंशन निकालती रही. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला अपने मृत पिता की पत्नी बनकर हर महीने पेंशन निकाल रही थी. इसकी शिकायत महिला के पति ने ही तलाक के बाद पुलिस से की. एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, अलीगंज नगर के रहने वाले लेखपाल वजाहत उल्लाह खान 1987 रिटायर्ड हो गए थे और 2 जनवरी 2013 को मृत्यु हो गई थी. इनकी पत्नी सबिया बेगम की उनसे पहले मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद उनकी 36 साल की बेटी मोहसिना परवेज ने खुद को अपने मृत पिता की पत्नी बताकर फर्जी दस्तावेज बनवा लिए. इसके बाद से वह पेंशन ले रही थी. मोहसिना ने 2017 में फारूक अली नाम युवक से शादी कर ली. लेकिन, कुछ वक्त बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और दोनों का तलाक हो गया. हालांकि उसके फारूक को पता था कि मोहसिना फर्जी तरीके से अपने पिता का पेंशन ले रही है. लेकिन फारुक उसने इसकी शिकायत पुलिस से तब की जब मोहसिना उसे छोड़कर चली गई. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अब तक मोहसिना 12 लाख रुपये से ज्यादा पेंशन ले चुकी है.