दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारपाई से बांध पति को कुल्हाड़ी से काटा, लाश के टुकड़े कर लगाया ठिकाने, परिवार से बोली- वो कहीं चले गए हैं - अवैध संबंध में पति की हत्या

पीलीभीत में एक महिला ने खौफनाक तरीके से अपने पति की हत्या (murder of husband in illegal relationship) कर दी. इसके बाद शव के कई टुकड़े कर दिए. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 8:12 PM IST

पुलिस ने किसान की हत्या का खुलासा कर दिया है.

पीलीभीत :पचास साल की एक महिला एक युवक से दिल लगा बैठी. पति उसके प्रेम प्रसंग में बाधक बनने लगा तो खौफनाक तरीके से उसकी हत्या कर दी. घर में चारपाई पर सो रहे पति को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद कुल्हाड़ी से वारकर उसे मार डाला. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके पांच टुकड़े भी कर दिए. इन टुकड़ों को बोरे में भरकर नहर में फेंक आई. वारदात के बाद महिला ने पति के लापता होने की जानकारी परिजनों को दी. बेटे ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला का पूरा राज उजागर हो गया. घटना सोमवार रात की है. गुरुवार से ही नहर में शव की तलाश की जा रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने शव के सभी टुकड़े बरामद कर लिए.

अलग मकान में पति के साथ रहती थी महिला :मामला, गजरौला थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव का है. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि गांव में 55 वर्षीय रामपाल रहते थे. वह खेती-किसानी करते थे. परिवार में पत्नी दुलारो (50) के अलावा चार पुत्रियां और 2 पुत्र हैं. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. दोनों बेटों की भी शादी हो चुकी है. रामपाल के दो मकान हैं. एक मकान में दोनों बेटे परिवार समेत रहते हैं, जबकि दूसरे मकान में रामपाल पत्नी दुलारों के साथ रहते थे. दुलारो का प्रेम प्रसंग बरेली के एक युवक से चल रहा था. रामपाल को इसकी जानकारी हो गई थी. वह विरोध कर रहा था. ऐसे में दुलारो ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

हत्या के बाद महिला ने सुबह से ही सुबूत मिटाने शुरू कर दिए.

पूछताछ में पुलिस को पत्नी पर हुआ शक :सोमवार की रात रामपाल चारपाई पर सो रहे थे. इस दौरान दुलारो ने उसे रस्सी से बांध दिया. नींद में होने के कारण रामपाल को इसकी जानकारी नहीं हो पाई. इसके बाद दुलारो ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वारकर रामपाल की हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके पांच टुकड़े कर दिए. इसके बाद इन टुकड़ों को बोरे में भरकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बहने वाली निगोही ब्रांच नहर में फेंक दिया. मंगलवार की सुबह दुलारो ने परिवार को बताया कि रामपाल कहीं चले गए हैं. इसके बाद लोगों ने तलाश शुरू की. पता न लगने पर बेटे सोमपाल ने बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई. दुलारो से पूछताछ में पुलिस को उस पर शक होने लगा. वह पुलिस के सवालों में घिर गई. इसके बाद पूरा सच बता दिया. उसने हत्या का जुर्म भी स्वीकार कर लिया. गुरुवार को पुलिस शव के टुकड़ों को नहर में तलाश रही थी. शुक्रवार को सभी पांच टुकड़े बरामद कर लिए गए. बेटे ने आरोप लगाया कि दुलारो अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. वह घर का सामान भी प्रेमी के यहां लेकर जाना चाहती थी. उसके पिता इसका विरोध करते थे.

पति रोज मारपीट करते थे, मेरे पास कोई रास्ता नहीं था: पुलिस की पूछताछ में दुलारो ने बताया कि 'पति रामपाल अक्सर मारपीट करते थे. दूसरे घर में रहने के कारण उसे कोई बचाने भी नहीं आ पाता था. कभी-कभी पड़ोसी बचाव कर दिया करते थे. इससे परेशान होकर सोमवार की रात जब रामपाल सो गए तो मैंने उन्हें चारपाई से बांध दिया. इसके बाद सिर पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. इसके बाद रामपाल की सांसें चेक की, कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है. उसकी सांसें थमने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की चुनौती थी. कहीं पकड़ी न जाऊं इसलिए उसी कुल्हाड़ी से शव के पांच टुकड़े किए. इसके बाद इन्हें बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया. इसके बाद घर आकर सो गई. इसके बाद मंगलवार की सुबह उठकर कुल्हाड़ी पर लगे खून के निशान मिटाए'.

नहर से बरामद किए गए शव के टुकड़े :महिला की निशानदेही पर पुलिस ने निगोही ब्रांच नहर में पहुंचकर गुरुवार को शव की तलाश शुरू कर दी थी. नहर के किनारे ही खून से सने बिस्तर व कपड़े बरामद किए गए थे. पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने के लिए अभियान चला रही थी. शुक्रवार की सुबह दियोरिया थाना क्षेत्र में नहर से शव के टुकड़े जिसमें हाथ और पैर शामिल हैं, पुलिस ने बरामद किए. इसके बाद अन्य टुकड़े भी बरामद कर लिए गए.

महिला की गला रेतकर हत्या, पति पर जताया जा रहा शक

3 माह पूर्व घर से चली गई थी दुलारो :पुलिस पूछताछ के दौरान दुलारो ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम प्रसंग बरेली जिले के रहने वाले एक युवक से चल रहा है. 3 माह पूर्व परिजनों को बिना बताए वह घर से चली गई थी. इसके एक सप्ताह बाद वह घर लौट आई थी. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया है कि एक ग्रामीण के गुमशुदा होने के संबंध में पुलिस को तहरीर मिली थी. जांच में मृतक की पत्नी को शक के आधार पर डिटेन किया गया. पत्नी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है. शव के टुकड़ों को बरामद कर लिया गया है. इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :रात में बात करते हुए घर से निकले युवक का खेत में मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या!

Last Updated : Jul 28, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details