दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमीरपुर में सनकी पति ने पत्नी को जिंदा फूंका, ससुर को पत्थर से कुचलकर मार डाला, खुद को गोली मार दी जान - हमीरपुर की खबर

हमीरपुर में दो हत्याओं और एक खुदकुशी से सनसनी फैल गई. एक सनकी पति ने पत्नी को जिंदा फूंक दिया. वहीं, विरोध करने पर ससुर को पत्थरों से कुचलकर मार डाला. इसके बाद आरोपी पति ने खुद को गोली मारकर जान दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 10:43 AM IST

एसपी ने दी यह जानकारी.

हमीरपुरः राठ कोतवाली के लीलावती नगर पठानपुरा मोहल्ले में रविवार को तड़के दीवार फांदकर घर में घुसे पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी को सोते समय चारपाई में आग लगाकर जिंदा फूंक दिया. चीख-पुकार सुनकर बचाने आए ससुर को पत्थरों से कूंचकर मार डाला. बच्चों का भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. दो लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को तमंचे से गोली मारकर जान दे दी. बीच-बचाव में हमलावर पति का साथी प्रधानाध्यापक घायल हो गया. मामले की सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी पहुंच गए.

जांच करने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी.

जानकारी के मुताबिक मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश राजपूत (42) अपनी पत्नी अनुसुइया (40), पुत्री केबीसी (17), जूली (12) व पुत्र प्रिंस (10) के साथ रहता था. आए दिन पति पत्नी में विवाद होता था. इसके चलते पत्नी अनुसुइया तीनों बच्चों के साथ राठ कोतवाली क्षेत्र के लीलावती नगर पठानपुरा मोहल्ले में गत पांच माह पहले रहने आ गई थी.

मौके पर मौजूद लोग.


जीआरवी इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा केबीसी ने बताया वह मां अनुसुइया, बहन जूली और भाई प्रिंस के साथ कस्बे के लीलावती नगर पठानपुरा में रहते हैं. कुछ दिनों से मोहल्ले में उनके मकान का निर्माण चल रहा था. इसकी देखभाल करने के लिए गुरुवार को लोदीपुरा निवासी नाना नंदकिशोर (60) भी आए थे. शनिवार शाम सात बजे पिता ओमप्रकाश राजपूत के साथी उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटारी के प्रधानाध्यापक रतनलाल वर्मा (55) घर पर आए और वहीं सो गए.

इसी मकान का निर्माण अनुसूइया करवा रही थी.


केबीसी के मुताबिक, आधी रात के बाद दीवार फांदकर पिता ओमप्रकाश राजपूत घर में घुस आए और सबसे पहले मां अनुसुइया को सोते समय चारपाई पर ही जिंदा जला दिया. आग का गोला बनी मां चीखी चिल्लाती इधर-उधर भागी. प्रधानाध्यापक रतनलाल वर्मा ने मां को बचाने की कोशिश की, जिसमें वह भी झुलस गए. चीख-पुकार सुन नाना नंदकिशोर जब मौके पर पहुंचे तो पिता ने उन्हें भी जमीन पर पटक दिया और पत्थरों से कुचल दिया. इससे उनकी मौत हो गई.

केबीसी ने बताया कि पिता ओमप्रकाश ने उसका और भाई प्रिंस का गला भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. वह दोनों किसी तरह छूट कर निकल भागे. इसके बाद पिता ने खुद तमंचे से सीने से सटाकर गोली मार ली, जिससे उनकी भी मौत हो गई. इस वारदात से सुबह हड़कंप मच गया. कई थानों की पुलिस पहुंच गई. तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

ये भी पढ़ेंः मोबाइल के लिए बड़े भाई से कहासुनी, सातवीं क्लास के बच्चे ने दे दी जान, बाथरूम में मिली लाश

Last Updated : Nov 26, 2023, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details