सहारनपुर : भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार की शाम हमला हो गया था. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार की शाम स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद डाक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में चंद्रशेखर आजाद को एंबुलेंस से घर ले जाया जाना था. इस बीच काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर जबरन डिस्चार्ज करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आईसीयू के बाहर धरने पर बैठ गए. वे राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेड प्लस या वाई प्लस की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. शाम को अफसरों से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया. इसके बाद सुरक्षा के बीच एंबुलेंस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर छुटमलपुर रवाना हो गई. इस दौरान काफी संख्या में समर्थक भी अपने-अपने वाहनों से साथ चलते रहे. वहीं दूसरी ओर चंद्रशेखर आजाद ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से भी बातचीत की.
अपराधियों को संरक्षण दे रहे सीएम :मीडिया से बातचीत में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ये आज का हमला नहीं है, वंचितों पर पहले से ही हमला होता चला आ रहा है. घटना में अब तक क्या कार्रवाई हुई, आप सब देख रहे हैं. अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए, यह सरकार की बड़ी लापरवाही है. मामले में सीएम का न बोलना इस बात की गवाही है कि वह अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.
तीन लोगों ने की फायरिंग :घटना का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि वह दिल्ली से लौटे थे. देवबंद में उनके एक साथी की मां की मौत हो गई थी, वह उनके घर गए थे. वहां से लौटते समय सहारनपुर की तरफ से एक कार आती है, इसके बाद गोली चलने लगती है. पहले लगा कि पटाखा है, लेकिन जल्द ही इस बात का अहसास हो गया कि हम घिर गए हैं. तीन लोगों ने फायरिंग की.
कई सालों से आ रहे धमकी भरे कॉल : भीम आर्मी के संस्थापक ने कहा कि मैं संतों, बहनों की दुआओं के कारण सुरक्षित हूं. गुर्जर और दलित समाज की एकता कभी टूटने वाली नहीं है. तीन तारीख को संगठन ने महापंचायत बुलाई है. मुझे भी इसमें शामिल होना है. मुझे पहले भी धमके भरे कॉल आते रहे हैं. मैंने कई बार सुरक्षा की मांग भी की थी. पूर्व के डीएम का साफ कहना था कि सीएम नहीं चाहते कि आजाद को सुरक्षा दी जाए. सीएम मेरे मरने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके रास्ते से मैं हटने वाला नहीं.