दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ धाम में नशे में धुत युवकों से विवाद के दौरान कपड़ा व्यापारी ने की फायरिंग, स्थानीय लोगों ने थाना घेरा - कपड़ा व्यापारी के पिस्टल की जांच होगी

Badrinath Dham Firing विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में फायरिंग हुई है. दो युवकों से हुए विवाद में कपड़ा व्यापारी ने पिस्टल से गोली चला दी. गोली चलने से बदरीनाथ धाम में हड़कंप मच गया. व्यापारी की पिस्टल की जांच की जा रही है.

Badrinath Dham Firing
बदरीनाथ फायरिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 3:39 PM IST

बदरीनाथ धाम में फायरिंग से रोष

बदरीनाथ (उत्तराखंड):बदरीनाथ धाम हिन्दुओं की आस्था के लिये पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. लेकिन बदरीनाथ धाम की शांत वादियों में देर रात दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान यहां की शांति भंग हो गई. इस झड़प में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इससे बदरीनाथ धाम में हड़कंप मच गया.

फायरिंग के खिलाफ लोगों ने बदरीनाथ थाना घेरा

ऐसा शुरू हुआ पूरा विवाद: बदरीनाथ कोतवाली में तैनात वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि लामबगड़ निवासी अनुज और कुलदीप ने जमकर शराब पी. शराब के नशे में धुत होने के बाद दोनों धाम की मार्केट में घूमने निकल पड़े. इस दौरान अनुज और कुलदीप बदरीनाथ धाम में कपड़ों का व्यापार करने वाले विनीत सैनी की दुकान पर पहुंच गए.

फायरिंग से बदरीनाथ धाम में हड़कंप मच गया

विवाद के दौरान कपड़ा व्यापारी ने की फायरिंग:नशे में धुत अनुज और कुलदीप विनीत सैनी की दुकान में घुस गए. आरोप है कि दोनों ने विनीत के साथ गाली गलौज करने लगे. विनीत ने गाली गलौज का विरोध किया. इस पर शराब के नशे में अनुज और गुलदीप गुस्से में विनीत सैनी से भिड़ गए. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इतने में कपड़ों के व्यापारी विनीत सैनी ने पिस्टल निकाल लिया. विनीत ने अनुज और गुलदीप को धमकाते हुए फायरिंग कर दी.

मंदिर समिति ने भी व्यापारियों को समर्थन दिया

बदरीनाथ धाम में फायरिंग से हड़कंप:पिस्टल से गोली चलते देख अनुज और गुलदीप का नशा काफूर हो गया. दोनों विनीत सैनी की दुकान से भाग खड़े हुए. बदरीनाथ धाम जैसे संवेदनशील स्थान पर गोली चलने की खबर पुलिस को लग गई. आनन फानन में पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े को शांत करवाया.
ये भी पढ़ें: दरार की खबरों से फिर सुर्खियों में बदरीनाथ धाम, मंदिर के खतरे को लेकर सामने आई ये रिपोर्ट

कपड़ा व्यापारी के पिस्टल की जांच होगी:फायरिंग के मामले में अनुज की तरफ़ से दी गई तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही विनित सैनी की पिस्टल की जांच के लिए ज़िलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार से जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही देर रात्रि को ही अनुज और कुलदीप का मेडिकल परीक्षण करने के उपरांत दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पिटाई, फिर झोंकी फायर, पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा

एसपी चमोली रेखा यादव ने ली घटना की जानकारी: बदरीनाथ धाम में फायरिंग की खबर चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर तक पहुंच गई. एसपी चमोली रेखा यादव भी आनन फानन में बदरीनाथ धाम पहुंच गईं. एसपी रेखा यादव ने थाना बदरीनाथ पहुंचकर शुक्रवार रात की घटना के बारे में बदरीनाथ कोतवाल से जानकारी ली.

बदरीनाथ धाम में बढ़ा ताव:रुड़की निवासी कपड़ा व्यापारी द्वारा बदरीनाथ धाम में की गई फायरिंग से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में रोष है.बदरीनाथ धाम में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर दिया है. बड़ी संख्या में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ थाने का घेराव किया है. चमोली पुलिस अधीक्षक रेखा यादव भी बदरीनाथ धाम में मौजूद हैं. लोग व्यापारी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 16, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details