हाथरस में स्कूल बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत हाथरस:सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव झगरार में मंगलवार को स्कूल बस बैक करते समय एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया.
सादाबाद क्षेत्र के गांव झगरार का रहने वाला राजेश उर्फ बंटू आगरा में नौकरी करता है. उसका परिवार आगरा में रहता है. वह इन दिनों गांव आया हुआ था. उसका 6 साल का बेटा हर्षित गौतम आगरा के सीमैक्स पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. आज वह अपने गांव झगरार में सड़क पार कर रहा था, तभी गांव में आई एक स्कूल बस को चालक बैक कर रहा था. इस दौरान बच्चा बस की चपेट में आ गया.
बस की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे की जानकारी मिलने पर पहले गांव में और उसके बाद सादाबाद कोतवाली में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी ने लापरवाह दोषी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार और गांव में मातम का माहौल है. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब स्कूल बस से हादसा हुआ है.
इस मामले में सीओ सादाबाद गोपाल सिंह ने बताया कि स्कूल बस के बैक करते समय बच्चा उसकी चपेट आ गया था. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बस को कब्जे में ले लिया गया. तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:Accident : सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत, पुलिस नहीं लगा सकी आरोपी कार चालक का पता