आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के साथ ठगी के मामले अक्सर होते रहते हैं. राजस्थान के अजमेर से आए पर्यटकों को ठग और लपकों ने बिच्छू-सांप भगाने के नाम पर एक चादर 3500 में बेच दी. इतना ही नहीं आगरा में 100 रुपये बिकने वाला पेठा भी 500 रुपये किग्रा में बेचा. पर्यटकों को एक मशहूर ब्रांड का पेठा बताकर घटिया क्वालिटी का पेठा थमा दिया. इतना ही नहीं, स्थानीय फैक्ट्री का बना जूता दो हजार में बेच दिया. ठगी का पता चलने पर पर्यटक ने पुलिस से शिकायत की. मंगलवार देर शाम पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पर्यटन थाना की प्रभारी निरीक्षक रीना चौधरी ने बताया कि अजमेर निवासी भैंरूदान अपने छह साथियों के साथ ताजमहल देखने के लिए मंगलवार को आगरा आए. उन्होंने मंगलवार शाम को पुलिस को कॉल करके बताया कि उन्हें शिल्पग्राम के पास एक रिक्शा चालक मिला. उसने आगरा का प्रसिद्ध पेठा दिलाने की बात कहकर 500 मीटर की दूरी पर एक दुकान पर ले गया. दुकानदार ने कहा कि सरकार की तरफ से ये स्टॉल दिया गया है. इसलिए, दुकान में सीसीटीवी लगे हैं. दुकान पर जो भी सामान है, वो ब्रांडेड है. दुकानदार ने 11 किलो पेठा 5600 रुपये में दिया. इसके बाद रिक्शा चालक ने एक और दुकान पर ले जाकर चादर खरीदवाई. दुकानदार ने बताया कि इस चादर को ओढ़ने से सांप-बिच्छू नजदीक नहीं आते हैं. वो चादर 3500 रुपये में दी. इसके बाद एक दुकान से दो हजार रुपये का जूता दिलवाया.