दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ताजमहल घूमने आए अजमेर के पर्यटकों से ठगी, ब्रॉन्डेड चीजें बताकर हजारों रुपये का लगाया चूना - ताजमहल में पर्यटकों के साथ ठगी

आगरा में ताजमहल देखने आए पर्यटकों के साथ ठगी हो गई. उनको एक मशहूर ब्रॉड का पेठा बताकर 500 रुपये में बेच दिया. यही नहीं सांप-बिच्छू भगाने के नाम पर 3500 रुपये में चादर बेच दी. पर्यटकों ने ठगों के खिसाफ केस दर्ज कराया है.

आगरा
आगरा

By

Published : Jul 12, 2023, 8:37 AM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के साथ ठगी के मामले अक्सर होते रहते हैं. राजस्थान के अजमेर से आए पर्यटकों को ठग और लपकों ने बिच्छू-सांप भगाने के नाम पर एक चादर 3500 में बेच दी. इतना ही नहीं आगरा में 100 रुपये बिकने वाला पेठा भी 500 रुपये किग्रा में बेचा. पर्यटकों को एक मशहूर ब्रांड का पेठा बताकर घटिया क्वालिटी का पेठा थमा दिया. इतना ही नहीं, स्थानीय फैक्ट्री का बना जूता दो हजार में बेच दिया. ठगी का पता चलने पर पर्यटक ने पुलिस से शिकायत की. मंगलवार देर शाम पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पर्यटन थाना की प्रभारी निरीक्षक रीना चौधरी ने बताया कि अजमेर निवासी भैंरूदान अपने छह साथियों के साथ ताजमहल देखने के लिए मंगलवार को आगरा आए. उन्होंने मंगलवार शाम को पुलिस को कॉल करके बताया कि उन्हें शिल्पग्राम के पास एक रिक्शा चालक मिला. उसने आगरा का प्रसिद्ध पेठा दिलाने की बात कहकर 500 मीटर की दूरी पर एक दुकान पर ले गया. दुकानदार ने कहा कि सरकार की तरफ से ये स्टॉल दिया गया है. इसलिए, दुकान में सीसीटीवी लगे हैं. दुकान पर जो भी सामान है, वो ब्रांडेड है. दुकानदार ने 11 किलो पेठा 5600 रुपये में दिया. इसके बाद रिक्शा चालक ने एक और दुकान पर ले जाकर चादर खरीदवाई. दुकानदार ने बताया कि इस चादर को ओढ़ने से सांप-बिच्छू नजदीक नहीं आते हैं. वो चादर 3500 रुपये में दी. इसके बाद एक दुकान से दो हजार रुपये का जूता दिलवाया.

यह भी पढ़ें:Cyber Crime: छात्र के मोबाइल में आया अनजान नंबर से लिंक, क्लिक करते ही 1.90 लाख उड़ गए

पर्यटन थाना में दी गई तहरीर में पर्यटक भैंरूदान ने लिखा है कि जब वे और साथी पर्यटक शिल्पग्राम पर अपनी कार उठाने आए तो पता चला कि पेठा ब्रांडेड नहीं है. जूता भी घटिया ब्रांड का है. इतना ही नहीं, जो चादर दी है उसके नाम पर भी ठगी हुई है. इस पर पर्यटक भैंरूदान ने धोखाधड़ी की तहरीर दी. इसके आधार पर पर्यटन पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया. पर्यटन थाना प्रभारी निरीक्षक रीना चौधरी ने बताया कि पर्यटक की बताई गई लोकेशन और हुलिया के आधार पर दुकानदार और रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान करके जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें:Crime News : स्टोर मैनेजर ने की थी चोरी, लड़की के भेष में दिया था घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details