देवरिया:उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक परिवार के 5 सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या के बाद पूरा प्रदेश विचलित हो गया था. इस हत्याकांड के मामले में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष में 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस जघन्य हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य के मकान पर बुलडोजर चलाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मकान से कुछ ही दूरी पर प्रशासन ने बुलडोजर खड़ा कर दिया है लेकिन मृतक प्रेमचंद की पत्नी का दावा है कि उनका मकान बैनामे की जमीन पर बना है, वह किसी भी कीमत पर बुलडोजर नहीं चलने देंगी.
देवरिया जनपद में जमीन के विवाद में हुए नरसंहार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से ही जिला प्रशासन ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. गुरुवार को गांव में बुलडोर पहुंच गया है. बुलडोजर पहुंचने के बाद मृतक प्रेमचंद्र की पत्नी शीला ने कहा कि मकान वाली जमीन उनके सास के नाम है. वह किसी भी कीमत पर बुलडोजर नहीं चलने देंगी. बता दें कि मृतक प्रेमचंद्र के मकान से कुछ ही दूरी पर बुलडोजर खड़ा है.
जमीन के विवाद में हुई थी हत्याएं
बता दें कि जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द्र यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इस विवाद के बीच प्रेमचन्द्र यादव की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद गुस्साए प्रेमचंद्र के समर्थकों और परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे उनकी पत्नी दो बेटियां और एक बेटे की हत्या कर दी थी जबकि एक 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. 5 लोगों की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी.
ग्राम सभा की जमीन पर बना है मकान
बता दें कि सत्य प्रकाश के परिवार से 5 लोगों की हत्या के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. वहीं, हत्या के बाद गांव पहुंची देवरिया राजस्व टीम ने प्रेमचंद्र ने जहां 3 मंजिला मकान बनवाया हुआ है, उस जमीन का पैमाइश की थी. प्रेमचंद्र ने जिस जमीन पर मकान बनवाया है, वह ग्राम सभा की जमीन है. इसके अलावा गांव के कई आरोपी भी ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर मकान बनवा चुके हैं. राजस्व टीम ने सभी अवैध जमीनों की पैमाइश कर ली है. अब अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन को कब्जा करने वाले आरोपियों के घरों पर प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई करेगा.