बस्ती :एक भाजपा नेता ने अपनी कई बीघा जमीन को बेचने के लिए सामने बने एक गरीब के घर को बुलडोजर से जमींदोज करा दिया था. यह घटना तब हुई थी जब परिवार के लोग इलाज के सिलसिले में आगरा गए थे. परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी. मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की. पैमाइश कराकर खलिहान की जमीन पर बने भाजपा नेता के मकान हो भी बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया.
छह लोगों पर दर्ज किया गया था मुकदमा :मामला जिले के लालगंद इलाके के चिलवनिया गांव का है. यहां निर्मला देवी का परिवार रहता है. निर्मला के पति दशरथ को किडनी की बीमारी है. परिवार के लोग उनका इलाज कराने के लिए आगरा गए थे. इस दौरान तीन जुलाई को गांव के प्रधान के पति व भाजपा नेता इंद्र कुमार ने गरीब के मकान को बुलडोजर से ढहा दिया. दरअसल, भाजपा नेता अपनी कई बीघा जमीन को बेचना चाहता है. उसकी जमीन के आगे ही निर्मला देवी का मकान है. निर्मला देवी ने बताया कि परिवार गांव लौटा तो मकान की हालत देखकर आंखों से आंसू निकल आए. इसके बाद डीएम प्रियंका निरंजन से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी. मामले में भाजपा नेता इंद्र कुमार के अलावा छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस मामले ने प्रशासन की काफी किरकिरी कराई थी.
यह भी पढ़ें :70 साल के बुजुर्ग का आरोप, दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, नहीं हुई सुनवाई