बुलंदशहर :जिले के जहांगीराबाद निवासी बीए की छात्रा के साथ चलती कार में रेप करने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार की है. छात्रा कॉलेज से घर आ रही थी. इस दौरान छात्रा के परिचित ने नौकरी दिलाने के बहाने उसे शहर में ले गया. इसके बाद चलती कार में उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर उसने छात्रा को पीटा भी. मोबाइल फोन भी ले लिया. आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली थी. किसी से शिकायत करने पर इसे वायरल करने की धमकी दी थी. परिजनों ने सोमवार को मामले में चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस की जांच में मामला रेप का ही निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कॉलेज से घर लौट रही थी छात्रा :एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि जहांगीराबाद निवासी युवती एक कॉलेज में बीए की छात्रा है. शुक्रवार को वह कॉलेज से घर लौट रही थी. इस दौरान युवती का परिचित धीरज पुत्र वीरपाल उसे मिल गया. वह उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर बाइक से पहले शहर ले गया. वहां से फिर कार से उसे कहीं लेकर जाने लगा. रास्ते में उसने चलती कार में युवती के साथ रेप किया. उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. इसके बाद घटना का जिक्र किसी से करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. शाम को युवती को आरोपी औरंगाबाद क्षेत्र में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया.