मिर्जापुर:दसवीं की छात्रा का दोस्त और बीजेपी नेता के गैंगरेप करने और गर्भवती होने पर छात्रा को गर्भपात का दवा खिलाने के मामले को लेकर सोमवार देर रात लालगंज सीएचसी पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से जानकारी ली. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि भ्रूण और आरोपियों का डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पल भेजा जाएगा. मुख्य आरोपी लड़की के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी बीजेपी नेता विजय गुप्ता का बचाव कर रहा है. मुख्य आरोपी ने कहा कि कभी लड़की से बीजेपी नेता का आमना सामना नहीं हुआ. रेस्टोरेंट में लगे सीडीआर को जब्त करते हुए सीसीटीवी को खंगाला गया. एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
लालगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दसवीं की छात्रा ने दोस्त और रेस्टोरेंट संचालक व बीजेपी पिछड़ा मोर्चा लालगंज मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. 7 महीने से दोनों हवस का शिकार बनाते रहे. पेट में बच्चे होने की जानकारी जब दोनों को छात्रा ने दी तो दोनों ने गर्भपात की दवा खिला दी. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गर्भपात कराया. शर्मसार करने वाली घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. सोमवार देर रात पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा टीम के साथ लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर भर्ती लड़की के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.
परिजनों से जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. रेस्टोरेंट में लगे सीडीआर को जब्त करते हुए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया. डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण और आरोपियों का सैम्पल लेकर भेजने का निर्देश दिया. मुख्य आरोपी लड़की के दोस्त आकाश केसरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की है आकाश केसरी ने दुष्कर्म करने और गर्भपात की दवा खिलाने का मामला स्वीकार किया. साथ ही रेस्टोरेंट संचालक विजय गुप्ता का बचाव किया. उसने कहा कि कभी लड़की से बीजेपी पिछड़ा मोर्चा लालगंज मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता का आमना-सामना नहीं हुआ. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.