कानपुर देहात:जिले में बीजेपी नेता की गुंडई सीसीटीवी में कैद हो गई. भाजपा नेता ने सत्ता का रौब दिखाते हुए अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स दिए अपनी गाड़ियों के काफिले को टोल प्लाजा के बैरियर को उठा कर निकाला और चले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह मामला कानपुर से अकबरपुर की तरफ जाने पर बूथ नंबर 17 का है.
स्वतंत्रता दिवस के दिन यूपी के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल था. हर जिले में भाजपा नेता और कार्यर्ता उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. वहीं, कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा पर बीजेपी नेता जीत प्रताप सिंह की गुंडई सीसीटीवी में कैद हो गई. टोलकर्मियों के लाख मना करने के बाद भी जीत प्रताप सिंह नहीं माने. वह बिना टोल टैक्स दिए टोल प्लाजा का बैरियर उठाकर अपने काफिले को निकाल ले गए. टोलकर्मियों ने बताया कि बीजेपी नेता जीत प्रताप सिंह तिरंगा यात्रा के दौरान टोल बूथ पर कई कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान उनको रोका गया तो वह सत्ता का रौब दिखाने लगे. इसके बाद जबरन बैरियर उठाकर सभी गाड़ियों को उन्होंने निकाला और बिना टोल टैक्स दिए अपने काफिले के साथ चले गए.