मेरठ :अभिनेत्री, मॉडल और बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पिता के साथ पहुंचीं थीं. वहां उन्हें कार्यालय में नहीं जाने दिया गया. घटना 29 सितंबर की है. कुछ लोगों ने अभिनेत्री के साथ बदसलूकी व मारपीट की. पिता ने विरोध किया तो उनकी भी पिटाई कर दी थी. मामले में दिल्ली के तुगलक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अभिनेत्री मेरठ की मूल निवासी हैं. शनिवार को अभिनेत्री के पिता ने बेटी की जान को खतरा बताया. उन्होंने मीडिया को घटना की वीडियो भी उपलब्ध कराई है.
कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुआ था हमला :अभिनेत्री अर्चना गौतम मूल रूप से मेरठ के हस्तिनापुर इलाके की रहने वाली हैं. शनिवार को उनके पिता गौतमबुद्ध ने ईटीवी भारत को बताया कि बेटी अर्चना महिला आरक्षण के मुद्दे पर प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची थी. वह भी बेटी के साथ ही थे. प्रियंका से मिलने के लिए बेटी ने पहले से ही सूचना पार्टी कार्यालय में दे रखी थी. इस दौरान कार्यालय में खड़े कुछ युवतियों और युवकों ने देखते ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
मदद के लिए नहीं पहुंचा कोई :पिता गौतमबुद्ध ने बताया कि उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे. कोई भी बचाने नहीं आया. वह बेटी के बचाव में दौड़े तो उनकी भी पिटाई कर दी गई. वह पहले से ही बीमार हैं, पिटाई करने वालों ने उनकी उम्र का भी लिहाज नहीं किया. बेटी ने मदद की गुहार भी लगाई. उन्होंने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में प्रियंका गांधी के पीए पर शक है.
प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर आरोप :पिता के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए अर्चना गौतम पहुचीं थीं. अर्चना ने तब बताया था कि प्रियंका गांधी ने उन्हें रायपुर बुलाया था. लेकिन वह चाहकर भी उनसे नहीं मिल पाई थी. प्रियंका के निजी सचिव ने मिलने नहीं दिया था. मार्च में प्रियंका के निजी सचिव संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब उन्हें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है. इंसाफ मिलने की पूरी उम्मीद है.