दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिग बॉस फेम अर्चना गौतम के पिता बोले- बेटी की जान को खतरा, लोग पीटते रहे, कोई बचाने नहीं आया - दिल्ली कांग्रेस कार्यालय अर्चना गौतम

अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम अपने पिता के साथ दिल्ली कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान अभिनेत्री के साथ बदसलूकी व मारपीट (Archana Gautam Delhi indecency) की गई थी, विरोध करने पर उनके पिता के साथ भी मारपीट की गई थी.

Archana Gautam Delhi indecency
Archana Gautam Delhi indecency

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 8:11 PM IST

अभिनेत्री के पिता ने बेटी की जान को खतरा बताया है.

मेरठ :अभिनेत्री, मॉडल और बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पिता के साथ पहुंचीं थीं. वहां उन्हें कार्यालय में नहीं जाने दिया गया. घटना 29 सितंबर की है. कुछ लोगों ने अभिनेत्री के साथ बदसलूकी व मारपीट की. पिता ने विरोध किया तो उनकी भी पिटाई कर दी थी. मामले में दिल्ली के तुगलक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अभिनेत्री मेरठ की मूल निवासी हैं. शनिवार को अभिनेत्री के पिता ने बेटी की जान को खतरा बताया. उन्होंने मीडिया को घटना की वीडियो भी उपलब्ध कराई है.

कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुआ था हमला :अभिनेत्री अर्चना गौतम मूल रूप से मेरठ के हस्तिनापुर इलाके की रहने वाली हैं. शनिवार को उनके पिता गौतमबुद्ध ने ईटीवी भारत को बताया कि बेटी अर्चना महिला आरक्षण के मुद्दे पर प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची थी. वह भी बेटी के साथ ही थे. प्रियंका से मिलने के लिए बेटी ने पहले से ही सूचना पार्टी कार्यालय में दे रखी थी. इस दौरान कार्यालय में खड़े कुछ युवतियों और युवकों ने देखते ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

मदद के लिए नहीं पहुंचा कोई :पिता गौतमबुद्ध ने बताया कि उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे. कोई भी बचाने नहीं आया. वह बेटी के बचाव में दौड़े तो उनकी भी पिटाई कर दी गई. वह पहले से ही बीमार हैं, पिटाई करने वालों ने उनकी उम्र का भी लिहाज नहीं किया. बेटी ने मदद की गुहार भी लगाई. उन्होंने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में प्रियंका गांधी के पीए पर शक है.

प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर आरोप :पिता के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए अर्चना गौतम पहुचीं थीं. अर्चना ने तब बताया था कि प्रियंका गांधी ने उन्हें रायपुर बुलाया था. लेकिन वह चाहकर भी उनसे नहीं मिल पाई थी. प्रियंका के निजी सचिव ने मिलने नहीं दिया था. मार्च में प्रियंका के निजी सचिव संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब उन्हें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है. इंसाफ मिलने की पूरी उम्मीद है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले- अर्चना का पार्टी से लेना-देना नहीं :अर्चना गौतम के पिता ने बताया कि वह शनिवार को इस मामले में मीडिया के सामने आकर बातचीत करना चाहते थे, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, वह बिस्तर से उठ नहीं पा रहे हैं. फोन पर उन्होंने बताया कि बेटी की जान को खतरा है. वहीं इस इस मामले में कांग्रेस के मेरठ जिला अध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि अर्चना गौतम का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.

फरवरी में भी अभिनेत्री ने लगाए थे आरोप :अर्चना गौतम ने फरवरी में सोशल मीडिया पर लाइव आकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी थी. अभिनेत्री का आरोप था कि ऐसे लोगों ने पार्टी को यूपी में बर्बाद किया है. अर्चना ने यह भी कहा था कि बड़े-बड़े नेता प्रियंका और राहुल गांधी से तब तक नहीं मिल सकते, जब तक संदीप सिंह नहीं चाहते. यह भी आरोप लगाया था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आसपास उसने अपने आदमियों को लगा रखा है.

जानिए कौन हैं अर्चना गौतम :अर्चना गौतम को प्रियंका गांधी ने 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा था. 28 वर्ष की अर्चना गौतम अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में जलवा दिखा चुकी हैं. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था.अर्चना ने श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली मूवी हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी में भी काम किया था. अर्चना कई साउथ की फिल्मों में भी रोल कर चुकी हैं. 2018 में अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया का खिताब जीता था. अपनी बोल्ड छवि से उनके फॉलोवर्स की संख्या भी काफी है. बिग बॉस सीजन 16 में उन्होंने काफी डायलॉग बोले थे, इसमें उनका मारते-मारते मोर बना दूंगी वाला डायलॉग बेहद पसंद किया गया था.

यह भी पढ़ें :अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ दर्ज कराए बयान, बोलीं संदीप की छाती पर चढ़कर दलूंगी मूंग

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर मेरठ में मुकदमा दर्ज, अर्चना गौतम ने लगाए थे गंभीर आरोप

Last Updated : Sep 30, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details