दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भीम आर्मी के अध्यक्ष विनय रतन सिंह बोले- सह संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला राजनीतिक साजिश - भीम आर्मी के सह संस्थापक पर हमला

घटना के बाद काफी समर्थक हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उनका कहना है कि यह लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ी जाएगी.

भीम आर्मी के सह संस्थापक पर हमले का विरोध.
भीम आर्मी के सह संस्थापक पर हमले का विरोध.

By

Published : Jun 29, 2023, 3:32 PM IST

भीम आर्मी के सह संस्थापक पर हमले का विरोध.

सहारनपुर :जिले के देवबंद में बुधवार की शाम भीम आर्मी के सह संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला हो गया था. इसमें चंद्रशेखर बाल-बाल बचे थे. एक गोली उनकी पीठ को छूती हुई निकल गई थी. इस घटना के बाद से लगातार संगठन से जुड़े लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामले में चार को हिरासत में लेने के साथ ही उनकी कार भी बरामद कर ली है. गुरुवार को भीम आर्मी के अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने घटना को राजनीतिक साजिश बताया.

जिला अस्पताल में पहुंच रहे समर्थक :जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती सह संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से मिलने के लिए कई विपक्षी दलों के नेता पहुंच रहे हैं, वहीं पहलवान बजरंग पुनिया भी उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. आईसीयू के बाहर समर्थकों की भीड़ है. भीम आर्मी के नेता जेड प्लस सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. ईटीवी भारत से बातचीत में भीम आर्मी अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने कहा कि भीम आर्मी के सह संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है.

चार संदिग्ध हिरासत में :राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर गभीर आरोप लगाए. कहा कि यह हमला चंद्रशेखर आजाद पर नहीं हुआ है, बल्कि दलितों एवं पिछड़ों के अधिकारों पर हुआ है. अभी तक सत्ता पक्ष की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चंद्रशेखर आजाद की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला और SC/ST के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें :हमलावरों की कार बरामद, चंद्रशेखर आजाद ने की अपील- मैं स्वस्थ हूं, आप लोग शांति बनाए रखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details