बदायूं :जिले में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंगलवार की तड़के प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद युवती के पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने फावड़े से काटकर दोनों की हत्या कर दी. वारदात के बाद पिता ने फावड़े के साथ थाने में सरेंडर कर दिया. जानकारी मिलने के बाद एसएसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली.
अपनी ही बिरादरी के युवक से प्यार करती थी युवती :मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली का है. यहां की रहने वाली 20 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती अपनी ही बिरादरी के 20 साल के सचिन उर्फ जयपाल से प्रेम करती थी. दोनों अक्सर एक-दूसरे से मुलाकात करते थे. दोनों के बीच बातें भी होती थीं. परिवार के लोगों को उनके रिश्ते की भनक लग गई थी. वे इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन युवक और युवती मानने को तैयार नहीं थे. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मंगलवार की तड़के 4:30 बजे युवक मुलाकात के लिए युवती के घर पहुंच गया. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया. युवती के पिता ने मौके पर ही दोनों को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पीटा. इसके बाद फावड़े से काटकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी.