हापुड़ः जिले में ऑनर किलिंग (honor killing) के प्रयास का मामला सामने आया है. हापुड़ (Hapur) के थाना क्षेत्र के गांव में युवती के प्रेम संबंध से नाराज होकर परिजनों ने उसे जिंदा जला (burnt daughter alive) दिया. गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है. थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव की युवती एक युवक से प्रेम करती है. परिजनों को इस प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो वे आग बबूला हो गए. परिजनों ने युवती को खेत में ले जाकर पहले पीटा. इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगने पर युवती इधर-उधर भागने लगी. युवती मदद के लिए इधर-उधर भागती रही लेकिन उस दौरान कोई भी खेत पर नहीं था.
धीरे-धीरे मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, युवती की मां और भाई मौके से भागने लगे. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया.