आगरा :एत्मादपुर इलाके में रेप के प्रयास में विफल रहने पर छह साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. आरोपी एक चौकीदार है. बच्ची के शोर मचाने पर उसने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पानी की टंकी में डुबोकर उसे मार डाला. बच्ची की पहचान छिपाने के लिए उसने पत्थर से सिर पर वार भी किए. आरोपी ने लोगों को धोखा देने के लिए अपने कमरे में पेंट लगा दिया था. वह परिजनों के साथ ही बच्ची को खोजने का नाटक करता रहा. खोजी कुत्ते की मदद से घटना के चार घंटे के अंदर ही वह पकड़ लिया गया.
घर से 100 मीटर की दूरी पर मिली थी लाश :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एत्मादपुर इलाके के एक गांव में शनिवार की दोपहर एक बजे छह साल की बच्ची घर से लापता हो गई थी. वह ट्यूशन के लिए घर से निकली थी. घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शाम को घर से 100 मीटर दूर ट्यूबवेल की टंकी के पास उसका शव मिला. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. शरीर के अन्य हिस्सों में भी जख्म थे. सूचना मिलते ही थाना एत्मादपुर पुलिस के साथ डीसीपी सिटी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों समेत पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस ने लोगों को समझाकर उन्हें शांत कराया. घटना के खुलासे के लिए टीम घटित कर दी गई. डॉग स्क्वाड सहित फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. जिस शख्स ने पहले बच्ची का शव देखा था, पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. पता चला कि दोपहर में बच्ची गांव के चौकीदार राजवीर सिंह (45) के साथ देखी गई थी. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. खोजी कुत्ते ने कुछ ही देर में उसे खोज निकाला. वह भीड़ के बीच छिपा था. पुलिस ने घटना के चार घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया.