दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Attack On Women In Fatehpur : मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले लड़के के परिजनों पर जानलेवा हमला, तीनों की हालत गंभीर - फतेहपुर में मुस्लिम लड़की की हिंदू लड़के से शादी

फतेहपुर में दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर चाकू से गोदकर जानलेवा हमला (Attack On Women In Fatehpur) किया गया. मुस्लिम लड़की की दो वर्ष पहले हिंदू लड़के से शादी हुई थी. लड़की के सास-ससुर उसके घर पर आए हुए थे. लड़की मां और उसके सास-ससुर पर हमला किया गया. तीनों की हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 4:03 PM IST

फतेहपुर: गड़रियन पुरवा स्थित डूडा कॉलोनी में शुक्रवार रात को अज्ञात हमलावरों ने सो रही दो महिलाओं सहित तीन की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया. युवती की चीख-पुकार पर आरोपी फरार हो गए. गंभीर हालत में तीनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.

जनपद के डूडा कॉलोनी निवासी परवीन फात्मा प्राइवेट रूप में दाई का काम करती है. उसके घर पर उसके समधी चमन यादव व समधन रन्नो देवी शुक्रवार को आए थे. परवीन की बेटी जोया भी घर में थी. बताते हैं कि जोया से दो वर्ष पहले अभिषेक यादव ने शादी की थी. बीते शुक्रवार को चारों लोग घर में सो रहे थे. रात लगभग 12 बजे चार लोगों ने घर में दाखिल होकर सो रहे चमन यादव, रन्नो यादव व परवीन फात्म पर हमला कर दिया.

आरोपियों ने चमन और परवीन का गला रेतकर लहूलुहान कर दिया. रन्नों के सिर व गले में लोहे की वजनदार चीज से वार किया. तभी जोया की नींद खुली और वह चीख-पुकार करते हुए बाहर भागी. जब तक कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचते आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने डूडा कॉलोनी में रहने वाले परवीन फात्मा के पति व उसके भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शमसेर सिंह ने बताया कि घटना के पीछे चरित्र का मामला प्रकाश में आ रहा है. अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही केस दर्ज कर खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Banda में सौतेले बेटे ने मां का सिर काटकर आंखें फोड़ी, लाश के टुकड़े कर कई जगह फेंके


ABOUT THE AUTHOR

...view details