दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एटीएस ने आतंकी के ट्रेनर को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, 14 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर

एटीएस ने आतंकी अहमद के ट्रेनर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे वहां से लाकर शनिवार को लखनऊ की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी 14 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Aug 6, 2023, 7:12 AM IST

लखनऊ: हिजबुल मुजाहिदीन व आईएसआई के गहराते नेटवर्क को तोड़ने में जुटी एटीएस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है. एटीएस ने फिरदौस काे गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया था, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर लाकर शनिवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया गया. एटीएस की अर्जी पर कोर्ट ने फिरदौस की 14 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की है. रिमांड अवधि रविवार सुबह 10 बजे से आरंभ होगी. एटीएस अब फिरदौस व अहमद रजा का सामना कराने के साथ ही दोनों को लेकर जम्मू-कश्मीर भी जाएगी. हिजबुल मुजाहिदीन पीर पंजाल तंजीम से जुड़े आतंकी फिरदौस ने ही अहमद को जम्मू-कश्मीर के जंगलों में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिलवाया था. उसने ही अहमद को हिजबुल मुजाहिदीन पीर पंजाल तंजीम की शपथ भी दिलाई थी.

फिरदौस ने पकड़े जाने से पहले अपने मोबाइल से काफी डाटा व कई एप डिलीट कर दिए थे. एटीएस अब उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराने के साथ ही डाटा को रिकवर कराने का प्रयास करेगी. उसके मोबाइल से कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं. एटीएस अब यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि फिरदौस और किन-किन संगठनों से जुड़ा है. उसके व अहमद रजा के सीधे संपर्क में रहे कई संदिग्ध युवकों की छानबीन भी तेज की गई है.

एटीएस अधिकारियों के अनुसार, फिरदौस ने शुरुआती पूछताछ में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने व उनका संपर्क पाकिस्तानी हैंडलर एहसान गाजी से कराने की बात स्वीकार की है. वह फेसबुक व वाट्सएप के माध्यम से गाजी के लगातार संपर्क में रहता था. वहीं, एटीएस आतंकी अहमद रजा को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुरादाबाद निवासी अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन से मिली जानकारियों के आधार पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से उसके ट्रेनर फिरदौस को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:माफिया अतीक अहमद के परिवार के पनाहगार के खिलाफ केस दर्ज, एक गुर्गा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details