अलीगढ़ :यूपी ATS ने ISIS से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ उसके एक अन्य सहयोगी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. एटीएस काफी समय से दोनों की तलाश में थी. दोनों पर एटीएस की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की.
यूपी ATS को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में भी ISIS की शपथ लेकर कुछ लोग देश विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. साक्ष्य जुटाने के बाद पिछले साल नवंबर में एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर अब्दुल अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीरूद्दीन सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, हालांकि इनसे जुड़े कुछ और लोगों की ATS को तलाश थी. इसी कड़ी में सोमवार को एटीएस ने फराज अहमद (22) को गिरफ्तार कर लिया. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वकार उल मुल्क हॉल के कमरा नंबर 9 में रह रहा था. वह मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला है.