प्रयागराजःउमेश पाल हत्याकांड में मुठभेड़ में मारे जा चुके अतीक अहमद के बेटे असद के मददगार करीबी दोस्त आतिन जफर को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरेली पुलिस शुक्रवार को आतिन को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रयागराज से बरेली गई है जहां बरेली पुलिस उससे पूछताछ कर उसे जेल भेजेगी. आतिन जफर पर उमेश पाल की हत्या के समय लखनऊ में असद का मोबाइल इस्तेमाल करने और एटीएम से पैसे निकालकर पुलिस को गुमराह करने का आरोप था जबकि बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ से मिलकर उमेश पाल हत्याकांड की पूरी प्लानिंग करने गए शूटरों के साथ आतिन भी था.
उमेश पाल की हत्या की बरेली जेल में साजिश रचने का पर्दाफाश होने के बाद बरेली पुलिस इस मामले के फरार आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची थी. जहां पर खुल्दाबाद पुलिस की मदद से बरेली पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद के दोस्त आतिन जफर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए असद के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बरेली पुलिस वापस चली गयी जबकि इसी के साथ बरेली पुलिस ने उसी केस में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश करने के बाद उसके घर के बाहर एनबीडब्ल्यू का नोटिस चस्पा किया.
24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड से पहले 11 फरवरी को शूटर और गुड्डू बमबाज सभी अतीक के छोटे भाई अशरफ से मिलकर साजिश को पक्का करने के लिए बरेली जेल गए थे. जेल में सेटिंग की वजह से अतीक गैंग के गुर्गे आसानी से जेल के अंदर पहुंचे थे. जेल में अशरफ से मिलने वालों में असद, अरमान, गुलाम,गुड्डू मुस्लिम उस्मान समेत 9 से ज्यादा लोग गए थे जिसमें आतिन जफर भी शामिल था.यही नहीं 24 फरवरी को जिस वक्त उमेश पाल की हत्या की गयी उसी वक्त असद के मोबाइल को लेकर उसका करीबी दोस्त आतिन जफर लखनऊ में घूम रहा था.
इतना ही नहीं उसने असद के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके लखनऊ के एटीएम से कैश भी निकाला था जिससे कि पुलिस गुमराह हो जाए और असद के ऊपर शक न करे. मार्च में पुलिस ने असद के मोबाइल के साथ इस दोस्त को गिरफ्तार किया था जो बाद में कोर्ट से मुचलके पर छूट गया था. हालांकि इस बार बरेली पुलिस उसे जेल में अशरफ से मिलने साजिश में शामिल होने समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया है.उमेश पाल एवं दो पुलिस कर्मियों की हत्या का सीसीटीवी सामने आने के बाद उसमें शामिल शूटर असद समेत अन्य के चेहरे बेनकाब होने के बाद बरेली जेल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए.
24 फरवरी के पहले अशरफ से मिलने वालों और मदद करने वालों में आतिन जफर का नाम भी सामने आया.जिसके बाद बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में अतीक के भाई अशरफ,उसके साले सद्दाम,गैंग के अन्य गुर्गों समेत लल्ला गद्दी पर केस दर्ज हुआ.इसी के साथ बरेली जेल के वार्डन शिवहरि अवस्थी, कैंटीन संचालक दयाराम उर्फ नन्हे और अन्य जेल अधिकारी कर्मचारी व अज्ञात के खिलाफ षड्यंत्र रचने, रंगदारी, अपराधियों को संरक्षण देने समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.
इसी मामले में फरार आरोपियों की तलाश करने बरेली पुलिस ने प्रयागराज में छापेमारी की थी. इसके बाद गुड्डू मुस्लिम के न मिलने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी चस्पा किया गया जबकि आतिन को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर बरेली पुलिस ले गई. इस मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम,अरमान पर जहां 5-5 लाख का इनाम घोषित है वहीं अशरफ के साले सद्दाम के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित है.