उन्नाव :एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच उन्नाव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिस पत्नी को पति ने मजदूरी कर लायक बनाया, पुलिस की वर्दी मिलते ही उसके तेवर बदल गए. गैर युवक के संपर्क में आकर उसने पति से दूरी बना ली. तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी. इसके बाद तलाक लिए बिना ही एक युवक से सगाई भी कर ली. अब वह शादी करने जा रही है. पीड़ित पति ने पुलिस से शादी रुकवाने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साल 2016 में लगी नौकरी :उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी कला गांव के रहने वाले विजयपाल ने एसपी को शिकायती पत्र दिया. आरोप लगाया कि उसकी शादी साल 2010 में माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी. वह 12वीं पास थी. शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई. पति के हालत उसे पढ़ा पाने के नहीं थी, इसके बावजूद उसने मजदूरी करके जैसे-जैसे पत्नी को पढ़ाया. साल 2016 में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती निकली तो पत्नी की नौकरी लग गई. इस समय पत्नी बाराबंकी में तैनात है.
फोन करने पर बनाती रही बहाने :युवक का आरोप है कि सिपाही बनने के बाद ही पत्नी का व्यवहार उसके और उसके परिवार के प्रति बदल गया. वह फोन पर भी बात नहीं करती. पूछने पर बहाना बनाती रही कि छुट्टी नहीं मिल रही है. इसके बाद वह तीन साल तक घर नहीं आई. बाद में फोन करने पर वह नाराज रहने लगी. इससे बातचीत धीरे-धीरे कम होती गई. 3 साल तक वह घर नहीं आई, जब भी उसे कुछ कहा जाता तो वह कहती कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही है. बाद में पता चला कि उसने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा रखी है. इस बीच जानकारी मिली कि पत्नी किसी गैर गैर युवक के संपर्क में है, उसने उससे सगाई भी कर ली है. अब वह शादी करने जा रही है.