अमरोहा :जिले के थाना रजबपुर क्षेत्र के एक गांव की महिला दो बच्चों के साथ नई दिल्ली में किराए के मकान में रहती थी. रविवार को महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिली. पुलिस के अनुसार महिला ने बच्चों समेत आत्महत्या की है. परिजनों ने दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल पति पर आरोप लगाए हैं. दहेज के लिए परेशान करने की बात कही है.
साल 2017 में हुई थी शादी :रजबपुर क्षेत्र के गांव शकरपुर निवासी हेमन्त शर्मा ने अपनी बेटी वर्षा की शादी नवंबर 2017 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल जोगेंद्र शर्मा के साथ की थी. शादी के बाद वर्षा के दो बच्चे अभिमन्यु (4) और विश (2.5) हुए. महिला के पिता ने पति और सास पर दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. कहा कि पति बेटी की पिटाई करता था. वर्षा पति के साथ दिल्ली के मुनिरका इलाके के एक फ्लैट में किराए पर रहती थी. पुलिस के अनुसार रविवार को वर्षा और दोनों बच्चे फ्लैट में मृत मिले. आसपास काफी सारा खून बिखरा पड़ा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
दहेज के लिए परेशान कर रहे थे ससुराली :घटना के बाद से अमरोहा में गांव शकरपुर में परिजनों में कोहराम मच गया. पिता हेमन्त शर्मा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. बेटी ने इसकी शिकायत की तो उसे गांव बुला लिया गया था. कुछ समय बाद ससुराली परेशान न करने की बात कहते हुए उसे फिर से बुलाकर ले गए थे. बेटी को उसका पति नशीला पदार्थ खिलाता था, इससे वह बेसुध रहती थी. पति जोगेंद्र और उसकी मां हमेशा बेटी से कहती थे कि मायके वालों ने क्या दिया है.